Advertisement

अब सीएनजी पर चलेगी स्कूटर


अब सीएनजी पर चलेगी स्कूटर
SHARES

मुंबई में बढ़ते प्रदुषण को रोकने के लिए एक अहम कदम उठाया गया है। जिसके चलते प्रदूषण पर काबू पाने में काफी मदद मिलेगी। मुंबई में पिछले दिनों महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) ने स्कूटर के लिए सीएनजी किट लांच कि है। यह कदम प्रदूषण को काम करने और वाहनों की ड्राइविंग लागत को काम करने के लिए किया गया है।

दोपहियां वाहनों के लिए सीएनजी किट में दो 1.2 किलोग्राम के सिलिंडर का होगा। जो गाड़ियों को 120 से 130 किमी प्रति किलोग्राम के हिसाब से चलने में मदद करेंगे। सीएनजी किट लगाने के बाद प्रतिकिलोमीटर इसकी लागत 0.60 पैसे होगी। यानी पेट्रोल से काफी कम। महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) ने लोवाटो कंपनी के साथ मिलकर सीएनजी किट वाला स्कूटर लांच किया है।


अभी तक सीएनजी का इस्तेमाल तीन पहियोंवाली वाहन और उससे उपर की गाड़ियों के लिए किया जाता था। लेकिन अगर अब इस स्कूटर के लांच होने के बाद स्कूटर के साथ साथ बाईक भी सीएनजी पर जल्द ही चलते नजर आएंगे।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें