Advertisement

मुंबई पहुंची दुसरी एसी लोकल

फिलहाल इस एसी लोकल ट्रेन का पहले ट्रायल किया जाएगा, जिसके बाद इस लोगों के लिए खोला जाएगा

मुंबई पहुंची दुसरी एसी लोकल
SHARES

आखिरकार लंबे इंतजार के बाद मुंबई को एक और एसी लोकल मिल गई है। बीते रविवार को मुंबई के लिए रवाना हुई दूसरी एसी लोकल बुधवार देर रात मुंबई पहुंच गई। इस एसी लोकल में हैदराबाद की कंपनी मेधा के उपकरण लगे हैं, इसलिए यह पूराने एसी ट्रेन से थोड़ी अलग है। मुंबई आने के बाद पहले इस एसी लोकल ट्रेन का ट्रायल किया जाएगा , जिसके बाद इसे आम लोगों के लिए शुरु किया जाएगा।

क्या है इस नए एसी लोकल की खासियत

यह नयी एसी लोकल भी इंटिग्रेल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) में बनी है। इस एसी लोकल में वर्तमान एसी लोकल की अपेक्षा अधिक जगह उपलब्ध होगी क्योंकि नयी एसी लोकल ट्रेन में मोटर यूनिट डिब्बों के नीचे लगाई गई है, मोटर यूनिट डिब्बों के नीच शिफ्ट करने की वजह से ज्यादा सीटों की व्यवस्था हुई है। जबकि सामान्यतया लोकल ट्रेनों में हर तीन-चार डिब्बों के बाद कुछ जगहों में मोटर यूनिट होती है। मौजूदा एसी लोकल में 1116 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है, जबकि नई एसी लोकल में 1208 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था होगी।


जल्द ही आ सकती है तिसरी लोकल

दूसरी लोकल के मुंबई में आने के बाद अब जल्द ही तीसरी लोकल एसी ट्रेन भी मुंबई आ सकती है। तीसरी एसी लोकल ट्रेन मुंबई में आने के बाद मुंबई में गर्मी के दौरान लोकल ट्रेनो से यात्रा करनेवाले यात्रियों को काफी राहत मिल सकती है।

यह भी पढ़ेगद्दी संभालते ही पुलिस कमिश्नर ने कही बड़ी बात

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें