Advertisement

पहली एसी लोकल में दिखती नहीं सवारी, अब दूसरी भी चलाने की तैयारी


पहली एसी लोकल में दिखती नहीं सवारी, अब दूसरी भी चलाने की तैयारी
SHARES

पश्चिम रेलवे द्वारा चलायी जा रही एसी लोकल से अच्छा प्रतिसाद नहीं मिलने के बावजूद अब एक और एसी लोकल चलाने का निर्णय पश्चिम रेलवे ने लिया है। बताया जा रहा है कि यह दूसरी एसी लोकल दिसंबर से चलायी जा सकती है।

 दिसंबर तक नयी एसी लोकल 
रेलवे सूत्रों के अनुसार इस नई एसी लोकल को चेन्नई की फैक्टरी में बनाया जा रहा है। ICF के द्वारा 31 मार्च तक 2500 बोगियों के प्रोडक्शन का लक्ष्य तय किया गया है, और इन बोगियों का निर्माण जर्मनी तकनीकी एलएचबी बोगी का निर्माण की तरह से ही किया जायेगा। इन डिब्बों के निर्माण के लिए ICF को पहले से ही आर्डर दिया गया था। अब यह आशा जताई जा रही है कि दिसंबर तक यह नई वाली एसी लोकल आ सकती है।


पहली एसी लोकल अभी भी खाली 
आपको बता दें कि 25 दिसंबर 2017 को पश्चिम रेलवे ने पहली लोकल ट्रेन चलाई थी और अब मार्च समाप्त होने को है. कई प्रत्यक्षदर्शी यात्रियों से यह भी कहते सुना गया है कि इन चार महीने से जो एसी लोकल चल रही है वह खाली ही दौड़ रही है मतलब उसके 80 फीसदी सीट अभी भी खाली ही रहती है।

यही नहीं इस एसी लोकल को चलाने के लिए आम लोकल की 13 फेरियों को कैंसल किया गया। यानि जो 13 फेरियां कैंसल हुई उनके पैसेंजरों का बोझ दूसरी लोकल ट्रेनों में पड़ रह है, तो ऐसे में अब दूसरी लोकल चलाने का पश्चिम रेलवे का यह निर्णय कई लोगों के समझ में नहीं आ रहा है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें