Advertisement

पश्चिम रेलवे ने उतारा सेगवे वाहन, सुरक्षा और आपातकाल में आएंगे काम

इससे स्टेशनों की सुरक्षा में वृद्धि तो होगी ही साथ ही निरिक्षण कार्यों की पड़ताल भी आसानी से होगी।

पश्चिम रेलवे ने उतारा सेगवे वाहन, सुरक्षा और आपातकाल में आएंगे काम
SHARES

पश्चिम रेलवे के यात्रियों को जल्द ही रेलवे स्टेशनों पर सेगवे पर चलते सुरक्षा कर्मी दिखाई देंगे। इससे यह फायदा होगा कि सेगवे वाहन द्वारा ये सुरक्षा कर्मी स्टेशन के एक कोने से दुसरे कोने तक बड़ी जल्दी और आसानी से पहुंच सकेंगे। इससे स्टेशनों की सुरक्षा में वृद्धि तो होगी ही साथ ही निरिक्षण कार्यों की पड़ताल भी आसानी से होगी। आपको बता दें कि रेलवे की तरफ से सुरक्षा को देखते हुए कई कदम उठाये जा रहे है।  

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रवींद्र भाकर ने बताया कि इन सेगवे वाहनों से उपनगरीय रेलवे सुरक्षा दलों के अधिकारी और कर्मचारियों को आपातकाल परिस्थियों में मदद पहुँचाने में आसानी होगी। साथ ही बड़े अधिकारी भी इन वाहनों से किसी भी कार्य का निरिक्षण आसानी से और जल्द ही कर सकेंगे। उन्होंने आगे कहा कि जल्द ही सेगवे को गोरेगांव, मालाड, विरार और सूरत जैसे स्टेशनों पर भी चलाया जाएगा।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर चर्चगेट स्टेशन पर छह सेगवे वाहनों का उद्घाटन किया। ये सेगवे वाहन बैटरी से चलते हैं। इन सेगवे वाहनों को पश्चिम रेलवे के बड़े स्टेशनों जैसे चर्चगेट, मुंबई सेंट्रल, दादर, बांद्रा, अंधेरी और बोरिवली जैसे स्टेशनों पर चलाया जाएगा। शुरू में इन स्टेशनों पर एक-एक सेगवे चलाया जाएगा लेकिन बांद्रा टर्मिनस पर दो सेगवे चलाये जाएंगे।  

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें