Advertisement

साइकल चलाने का शौक है तो यह खबर पढ़िए, शौक होगी पूरी

बढ़ते प्रदुषण को काम करने के लिए और मुंबईकरों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए बीएमसी की योजना

साइकल चलाने का शौक है तो यह खबर पढ़िए, शौक होगी पूरी
SHARES

उन जागरूक मुंबई करों के लिए एक खुश खबरी है जो शहर में बढ़ते प्रदूषण से चिंतित हैं और इसे रोकना चाहते हैं। बीएमसी ने मुंबई में एक 11.5 किमी लंबा साइकिल ट्रैक बनाया है। रविवार यानि 3 दिसंबर को महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर, युवासेना प्रमुख आदित्य ठाकरे, बीएमसी कमिश्नर  अजोय मेहता, पोलिस कमिश्नर दत्ता पडसलगीकर सहित कई मान्यवरों की उपस्थिति में इसका उद्घाटन किया गया। 11.5 किमी लंबा यह ट्रैक एयर इंडिया के मुख्यालय (मरीन ड्राइव) से वर्ली सी-फेस तक है। मुंबईकर इस साइकिल ट्रैक का उपयोग केवल रविवार के ही दिन कर सकेंगे। बीएमसी की तरफ से इस ट्रैक का निर्माण मुंबईकरों के स्वास्थ्य और मुंबई में बढ़ते प्रदूषण को ध्यान में रख कर किया गया है।

इस उद्घाटन के अवसर पर युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे ने खुद भी साइकिल चलायी, उन्होंने इस बारे में ट्वीट भी किया है-

आज सकाळी मारिन ड्राईव्ह येथे मुंबईकरांसोबत सायकलिंग करत, महापौर @iamvmahadeshwar जी, आयुक्त मेहताजी, @CPMumbaiPolice पडसलगीकर जी, @MumbaiPolice @DevenBhartiIPS जी आणि स्वतः मी रविवार च्या सायकलिंग ट्रकचा आनंद घेतला (१/n) pic.twitter.com/cUGiKtpiPA

— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) December 3, 2017 ">

आदित्य ने ट्वीट कर आगे लिखा है कि जल्द ही इसका विस्तार उपनगरों तक होगा-

खुली हवा, समुद्र, सायकल ... वेगळीच मजा होती. बरं वाटलं की उद्घाटनाला एवढे मुंबईकर उपस्थित होते.
लवकरच बांद्रा - जुहू , अंधेरी - लोखंडवाला, चेंबुर येथे असे ट्रक्स खुले करू. मी AMC जऱ्हाड जी आणि 
@DighavkarKiran जी यांचे खास आभार मानतो.

— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) December 3, 2017 ">

10 दिसंबर से होगा शुरू

इस साइकिल ट्रैक का उपयोग लोग अगले रविवार यानी 10 दिसंबर से कर सकेंगे। वैसे तो यह लगभग 11 किमी लंबा है लेकिन उद्घाटन के दिन सिर्फ 5 किमी तक ही चलने की अनुमति दी गयी है।

किराए पर भी मिलेगी साइकिल

अगर आपके पास खुद की साइकिल है तो आपकी मुफ्त में यहां चलने दिया जाएगा लेकिन अगर जिनके पास खुद की साइकिल नहीं है तो उनके लिए यहां किराए पर भी साइकिल उपलब्ध रहेगी, जिसे लेकर वे साइक्लिंग का लुत्फ़ उठा सकते हैं। किराए की साइकिल के लिए आपको 100 रूपये चुकाने होंगे।  

तब हर दिन उपयोग होगा

उद्घाटनक के दौरान महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर ने कहा कि अगर लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिला तो लोग इसका उपयोग रविवार को ही नहीं बल्कि हर दिन कर सकेंगे।

कमिश्नर अजोय मेहता ने कहा कि इसकी सफलता के बाद जल्द ही इसी तरह का ट्रैक पूर्व और पश्चिम उपनगरों में भी शुरू किया जायेगा। अभी इसमें हम और भी सुधार लाने का प्रयत्न कर रहे हैं।

इस मौके पर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ख़ुशी जताते हुए ट्वीट भी किया-

Yet another great news for Mumbaikars!
Commendable efforts by 
@CPMumbaiPolice and BMC Commissioner for the ‘cycle track every Sunday’ initiative which began this morning!
This is an effort to encourage cycling culture in #Mumbai !
Much more to come...#HealthyMumbai pic.twitter.com/CHafJrCOV2

— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) December 3, 2017 ">




Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें