Advertisement

'शब-ए-बारात' के लिए बेस्ट और पश्चिम रेलवे की ओर से अतिरिक्त गाड़ी


'शब-ए-बारात' के लिए बेस्ट और पश्चिम रेलवे की ओर से अतिरिक्त गाड़ी
SHARES

पूर्वजों की स्मृति को संरक्षित रखने के लिए  मुस्लिम भाइयों द्वारा शब-ए-बरात का त्यौहार हर साल मनाया जाता है। इस साल यह त्यौहार शनिवार 20 अप्रैल को मनाया जाने वाला है। शब-ए-बारात  के मौके पर, कई मुस्लिम भाई मस्जिद और कब्रिस्तान जाते है।  खासकर दक्षिण मुंबई में हाजी अली दरगाह में इस दिन काफी भीड़ देखी जाती है।  त्योहार को देखते हुए बेस्ट और पश्चिम रेलवे की ओर से ज्यादा गाड़ियां चलाई जाएगी।  

अतिरिक्त बस और ट्रेन

 शब-ए-बारात के मौके पर बेस्ट और रेलवे की ओर से विशेष गाड़ियां चलाई जाएगी।   भींडी बाज़ार, , महम्मद अली रोड, मजगांव, डॉकयार्ड रोड, शिवाजीनगर, ट्रॉम्बे, विक्रोली, सांताक्रुज और  मालवणी इलाके में मुस्लिमों समुदाय के लोगों की संख्या ज्यादा है , जिसे देखते हुए  887, 273 और 357 बेस्ट बस नंबर मार्ग पर अतिरिक्त 7 बसे चलाई जाएगी।

2 विशेष लोकल

पश्चिम रेलवे की ओऱ से त्योहार के मौके पर चर्चगेट-विरार और विरार-चर्चगेट मार्ग पर विशेष लोकल चलाई जाएगी।  शनिवार -रविवार की मध्यरात्री के बीच में   सुबह 2.35 बजे चर्चगेट से ट्रेन रवाना होगी जो 4.15 बजे विरार पहुंचेगी। तो वही दूसरी ओर विरार से 1.42 बजे विशेष लोकल विरार से छूटेगी और देर रात 3.22 बजे चर्चगेट पहुंचेगी।  

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें