वसई-विरार में एसटी सेवा शुरु करने का आदेश शुक्रवार को मुंबई उच्च न्यायालय ने वसई-विरार महापालिका और एसटी महामंडल को दिया है। वसई विरार महापालिका की ओर से इस मुद्दे का हल ना निकलने के बाद कोर्ट ने सरकार को आदेश दिया है कि वसई विरार के रुट नंबर 21 पर बस सेवा शुरु की जाए। जिसके बाद पालिका ने बस चलाने की तैयारी भी दिखाई थी। लेकिन अभी तक इस जगह के लिए एसटी महामंडल की इजाजत नहीं मिली है।
परीक्षाओं का समय होने के नाते बच्चों को होनेवाली तकलीफों को देखते हुए कोर्ट ने बस सेवा शुरु करने का आदेश दिया है। साथ ही पालिका को 4 मई तक इस समस्या का समाधान निकालने के कहा है। 31 मार्च से एसटी महामंडल ने कई बसों की सेवाएं बंद कर दी थी। जिसके बाद 12वीं में पढ़नेवाले कई बच्चों के परिजन ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।