Advertisement

परेल टर्मिनस से शुरु और खत्म होगी 10 नई लोकल

दादर के बाद परेल स्टेशन पर 32 साल बाद कोई गाड़ी शुरु और खत्म होगी।

परेल टर्मिनस से शुरु और खत्म होगी 10 नई लोकल
SHARES

मुंबई में परेल स्टेशन पर रोजाना लाखों लोग सफर करते है। इन सभी यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे ने परेल स्टेशन को टर्मिनस बनाने की घोषणा की है तो वही रेलवे इस नये टर्मिनस से 10 नई लोकल शुरु और खत्म करने की भी योजना बना रहा है। परेल टर्मिनस मार्च 2019 तक संचालित हो सकता है और इसके बाद इस टर्मिनस पर 10 नई लोकल को शुरु किया जाएगा जो परेल टर्मिनस से ही बनकर छूटेगी और यहीं पर फिर से खत्म होगी।

 1.02 लाख रोजाना लेते है एल्फिंस्टन रोड- परेल का टिकट

यह 32 वर्षों में पहली बार है कि दादर के बाद ट्रेन शुरू हो जाएगी। औसतन 1.02 लाख यात्री एल्फिंस्टन रोड- परेल का टिकट खरीदते है। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) में लोकल ट्रेन टिकट की बिक्री पिछले पांच वर्षों में लगभग 30% गिर गई है। दादर और परेल में बढ़ते दबाव को कम करने के लिए रेलवे ने परेल को टर्मिनस बनाने का फैसला किया है।

परेल टर्मिनस में अतिरिक्त स्थिर लाइनों और प्लेटफॉर्म होंगे, जिसमें किसी भी समस्या के दौरान ऊपर और नीचे दोनों दिशाओं से ट्रेन सेवाओं की सुविधा होगी।

यह भी पढ़ेअगले साल से परेल स्टेशन भी बनेगा टर्मिनस


Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें