Advertisement

तिलक नगर स्टेशन से जुना पैदल पूल हटाया गया।

नया पूल बनने के बाद पूराने पूल को तोड़ दिया गया।

तिलक नगर स्टेशन से जुना पैदल पूल हटाया गया।
SHARES

रेलवे के हद में आनेवाले अनेक पूलों की स्थिती काफी खराब है ,कही पूल झूक गए है तो कही पुलों में दरार पड़ गई है। अंधेरी ब्रिज हादसे के बाद रेलवे ने भी अब इन पूलों की मरम्मत की बात कही है। रेलवे की ओर से कई जगहों पर पूलों की मरम्मत का कार्य शुरु किया गया है। तो वही कई जगहों पर इस्तेमाल ना किये जानेवालों पूल को तोड़ा जा रहा है। रविवार की दोपहर टिलक नगर रेलवे स्टेशन पर एक पैदल पूल को तोड़ दिया गया।

यह भी पढ़े- हादसों की बारिश: समुद्र में 30 से अधिक डूबे तो 13 स्थानों पर दीवार गिरी

इस्तेमाल नहीं किया जा रहा था ये पूल
टिलक नगर स्टेशन से 200 मीटर के अंतर पर वाशी की दिशा में जानेवाले इस पूल को तोड़ दिया गया। टिलक नगर स्टेशन पर नए ब्रिज को बनाने के बाद इस पूराने ब्रिज का इस्तेमाल बंद हो गया था। 1989 में इस पूल का निर्माण किया गया था। किसी भी हादसे को टालने के लिए इस ब्रिज को तोड़ दिया गया। रविवार को मेगाब्लॉक के दरम्यान इस ब्रिज को तोड़ दिया गया।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें