Advertisement

मुंबई: यूपी के लिए CSMT, पनवेल, ठाणे और एलटीटी से ट्रेनें हुई रवाना


मुंबई: यूपी के लिए CSMT, पनवेल, ठाणे और एलटीटी से ट्रेनें हुई रवाना
SHARES

कोरोना (Covid-19) के कारण देश भर में लॉकडाउन (lockdown) घोषित किया गया है, जिसके बाद एक तरह से देश के विभिन्न हिस्सों से प्रवासी मजदूरों (migrant worker) का पलायन शुरू हो गया है। ट्रेने न चलने के कारण हजारों मजदूर पैदल ही अपने गांव जा रहे हैं। लेकिन इसी बीच सरकार और रेलवे द्वारा मजदूरों को अपने राज्यों में भेजने का सिलसिला भी जारी है। इसी कड़ी में शनिवार को यूपी जाने के लिए मुंबई से दूसरी ट्रेन रवाना हुई। यही नहीं शनिवार को ही यूपी के लिए CSMT से तीन, पनवेल से दो, ठाणे और एलटीटी से एक-एक ट्रेन रवाना की गई।

रिपोर्ट के मुताबिक CSMT से यूपी जाने जे लिए जो तीन ट्रेनें रवाना की गईं वे लखनऊ, बस्ती और गोंडा जाएंगी। इसके अलावा ठाणे से बरौनी, एलटीटी से गोंडा और पनवेल से तितलगढ़ के लिए भी ट्रेनें रवाना की गई।

मध्य रेलवे (central railway) के अनुसार, सभी ट्रेनों में 1000 से लेकर 1200 यात्री थे। इस ट्रेन में उन्हीं यात्रियों को जाने की अनुमति दी गयी जो पहले से अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके थे।

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि सभी यात्रियों की सोशल डिस्टेंसिंग (social distance) का पालन कराते हुए ट्रेन में चढ़ाया गया। अधिकारी ने आगे बताया कि, उन्हें ज्यादा से ज्यादा रेक स्टैंडबाय पर रखने का आदेश मिला है। यानी कि आने वाले दिनों में और अधिक संख्या में उत्तर भारत की ओर ट्रेनें रवाना की जाएंगी।

आपको बता दें कि इसके पहले यह खबर आई थी कि, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (devendra fadnavis) ने रेल मंत्री पीयूष गोयल (piyush goel) से बात की थी, जिसके बाद पीयूष गोयल ने यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी (adityanath yogi) से बात किया था और मुंबई से यूपी और बिहार जे लिए अधिक ट्रेनें चलाने की बात की थी। यही नहीं फडणवीस ने इस बाबत सूबे के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भी बात किया था।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें