Advertisement

सिर्फ 150 रुपये में करे पूरे मुंबई का सफर

BEST ने लोगो की सुविधा के लिए ये सेवा शुरु की है

सिर्फ 150 रुपये में करे  पूरे मुंबई का सफर
SHARES

मुंबई की दूसरी लाइफलाइन कहलानेवाली बेस्ट ( best) ने मुंबईकरो को लोगों की सुविधा के लिए एक नई सेवा शुरु की है। मुंबई में बेस्ट बस ने टूरिस्टों के लिए हो-हो बस सेवा की शुरूआत की है। इस बेस्ट बस सेवा के जरिए अब लोग  बस में 150 रुपये का टिकट लेकर यात्री मुंबई का दर्शन कर सकते हैं। 

BEST ने पूरे किये 75 साल

बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट अपने 75 साल पूरे कर रहा है जिसके उपलक्ष्य मे बेस्ट ने ये सेवा शुरु की। बेस्ट ने 8 अगस्त से एक नई हॉप ऑन-हॉप ऑफ (हो-हो) एसी बस सेवा शुरू करने एलान किया था।  इन बसों की डेली सर्विस  छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से शुरू होगी और प्रति व्यक्ति 150 रुपये टिकट होगा।

नई हॉप ऑन-हॉप ऑफ (हो-हो) एसी बस सेवा म्यूजियम, गेटवे ऑफ इंडिया, मरीन ड्राइव, बाबुलनाथ, पेडर रोड, हाजी अली, रेस कोर्स, धोबी घाट (महालक्ष्मी स्टेशन के पास) और रानी बाग से होकर गुजरेगी।

ये सुविधा सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक पर्यटकों के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से हर एक घंटे में चलाई जाएंगी। इस बस का पर्यटक शुल्क 150/- रुपए प्रति व्यक्ति तय की गई है। बेस्ट ने पर्यटकों को मुंबई की सैर कराने के लिए लंदन की तर्ज पर 'होप ऑन-होप ऑफ' बस सेवा शुरू की थी।

यह भी पढ़ेगलत पार्किंग पर लगेगा भारी भरकम जुर्माना

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें