Advertisement

‘वर्करों के साथ मारपीट’


SHARES

जोगेशवरी - हिंदुस्थान माथाडी ट्रान्सपोर्ट और जनरल कामगार सेना की ओर से वर्करों की समस्याओं के खिलाफ आंदोलन किया गया है। जोगेश्वरी रेलवे यार्ड में मिल मजदूर बीते कई सालों से काम कर रहे हैं। पर उन्हें उनके काम का मुवाजा नहीं मिल पा रहा है। वर्करों का आरोप है कि वेतन की पावती मालिक उन्हें नहीं देता है। अगर इसके खिलाफ कोई आवाज उठाता है तो मालिक द्वारा उस पर मारपीट की जाती है। इसके खिलाफ वनराई पुलिस ने 144 नोटिस व्यापारियों को जारी किया है। यहां के ठेकेदार, व्यापारी टीपीके मूवर्स और रेलवे बोर्ड के अधिकारी हैं। मिल कामगारों ने धमकी दी है कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिलेगा तो तीव्र आंदोलन होगा। हिंदुस्थान माथाडी ट्रान्सपोर्ट के सचिव संदीप जाधव ने कहा है कि इसके खिलाफ हमने 'दि रेलवे गुड्स क्लियरिंग एण्ड फॉरवर्डिंग एस्टाब्लिशमेंटर लेबर बोर्ड के अध्यक्ष व सचिव को पत्र सौंपा है। हमारी मांग है कि इस मामले की जांच रेल मंत्री सुरेश प्रभू करें।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें