Advertisement

अगर लोकल में हो रहा है भजन, तो जरूर पढ़ें ये खबर


अगर लोकल में हो रहा है भजन, तो जरूर पढ़ें ये खबर
SHARES

वडाला - हार्बर रेलवे मार्ग पर कुर्ला से छत्रपति शिवाजी टर्मिनस की ओर जाने वाली लोकल के व्दितीय श्रेणी के डिब्बे से चार भजन मंडली के यात्रियों को वडाला रेलवे पुलिस ने मंगलवार को वडाला स्टेशन से गिरफ्तार किया है। जिसके बाद इन यात्रियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां कोर्ट ने जमानत पर इन यात्रियों को रिहा कर दिया है। 
वडाला रेलवे के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक आय बी सरोदे ने जानकारी देते हुए कहा है कि सिर्फ भजन मंडली को ही नहीं बल्कि किसी भी प्रकार से ध्वनि करने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा, हमने इस तरह की मुहिम शुरु की है। 
 वडाला रेलवे के पास शिकायतें आई थी कि प्राइम टाइम में लोकल में जब सबसे ज्यादा भीड़ होती है, उसी दौरान भजन मंडली वाले कब्जा करके रखते हैं और भजन की आवाज से कुछ भी सुनाई नहीं देता। कई बार ये लोग ग्रुप में आकर मारा मारी पर भी उतर आते हैं। जिसके बाद वडाला पुलिस हरकत में आई और प्रकाश गणपत भूड (43), महेंद्र हनुमान मोटे (38), दीपक ज्ञानदेव काले (28), दीपक शंकर अरुवले (30) को गिरफ्तार किया। कोर्ट ने प्रत्येक से 200 रूपए दंड वसूलकर जमानत पर रिहा कर दिया। 

 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें