Advertisement

पश्चिम रेलवे ने ट्रेनों के समय में किया बदलाव

पश्चिम रेलवे ने इस बाबत एक जानकारी भी साझा की है

पश्चिम रेलवे ने ट्रेनों के समय में किया बदलाव
SHARES

पश्चिम रेलवे ने बांद्रा टर्मिनस से गांधीधाम और बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया है।(Western Railway announces revision of train timings) 

ट्रेन संख्या 22474 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस 28 मार्च से दोपहर 2.40 बजे बांद्रा टर्मिनस से 10 मिनट पहले रवाना होगी। ट्रेन नंबर 22951 बांद्रा टर्मिनस गांधीधाम साप्ताहिक एक्सप्रेस बांद्रा टर्मिनस से 10 मिनट पहले रवाना होगी। ( Western railway train news ) 

ट्रेन नंबर 09171 सूरत-भरूच मेमू 28 मार्च से शाम 6.37 बजे सूरत से रवाना होगी, जबकि ट्रेन नंबर 19407 अहमदाबाद वाराणसी एक्सप्रेस 30 मार्च से रात 9.45 बजे अहमदाबाद से रवाना होगी। (railway time table) 

पश्चिम रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि रूट के स्टेशनों के लिए कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव किया जाएगा।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें