Advertisement

महिला सुरक्षा : एसी लोकल महिला डिब्बे में लगेंगे बैरिकेड्स

महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये रेलवे ने महिलाओं के डिब्बे में बैरिकेड्स लगाने का निर्णय लिया है।

महिला सुरक्षा : एसी लोकल महिला डिब्बे में लगेंगे बैरिकेड्स
SHARES

एसी लोकल में तो वैसे तो हर बात का ध्यान रखा गया है जिसमें लोगों की सुरक्षा से लेकर आरामदायक यात्रा भी शामिल है, लेकिन अब महिला डिब्बे में बैरिकेड्स लगाने का निर्णय लिया गया है। आपको बता दें कि एसी लोकल के सभी डिब्बे मेल और एक्सप्रेस डिब्बों की तरफ एक दूसरे से जुड़ें हुए है ऐसे में कोई भी महिला डिब्बे में प्रवेश कर सकता है। 


डिब्बे में लगेंगे बैरिकेड्स 

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि एसी डिब्बे में दी डिब्बा पहला और अंतिम डिब्बा महिलाओं के लिए आरक्षित रखा गया है। सभी डिब्बे एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। महिलाओं के डिब्बे में किसी भी पुरुष के प्रवेश पर वैसे तो मनाही रहती है लेकिन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये रेलवे ने महिलाओं के डिब्बे में बैरिकेड्स लगाने का निर्णय लिया है।

ए. के. गुप्ता, महाव्यवस्थापक, पश्चिम रेलवे

आए दिन रेलवे में महिलाएं छेड़छाड़ और लूटपाट का शिकार होती रहती है इसीलिए रेलवे के द्वारा उठाया गया यह कदम सराहनीय है बावजूद इसके रेलवे को यह सुनिश्चित करना होगा कि इतने कदम उठाये जाने के बाद भी महिलाओं की सुरक्षा में कोई खामी पैदा न हो।




Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें