Advertisement

गुड न्यूज! एसी लोकल के किराए में नही होगी वृद्धि


गुड न्यूज! एसी लोकल के किराए में नही होगी वृद्धि
SHARES

पश्चिम रेलवे ने अपने यात्रियों को तोहफा देते हुए यह निर्णय लिया है कि अगले छह महीने तक एसी लोकल के किराए में कोई भी वृद्धि नहीं की जायेगी। जबकि पहले पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए एसी ट्रेन के किराये में 25 फीसदी तक वृद्धि करने का फैसला लिया था। आपको बता दें कि जब पिछले साल नवंबर में एसी लोकल शुरू की गयी थी तो इसे यात्रियों की किल्लत से जूझना पड़ा था लेकिन गर्मी के मौसम में यात्रियों ने एसी लोकल से यात्रा करना शुरू कर दिया।


यह भी पढ़ें: गर्मी में एसी लोकल फुल, पश्चिम रेलवे ने ली राहत की सांस


इस तरह है किराया 
सोमवार से शुक्रवार के बीच चलने वाली इस लोकल ट्रेन का किराया विरार से चर्चगेट तक न्यूनतम 60 रूपया तो अधिकतम 250 रुपया है। जबकि विरार से चर्चगेट एक महीना पास का किराया 2000 रूपये से भी अधिक है। पश्चिम रेलवे ने इन किराए में 25 जून से वृद्धि करने का निर्णय लिया था लेकिन अब इस किराए वृद्धि के फैसले को टाल दिया है।


यह भी पढ़ें: एसी लोकल की टिकट पर अब फर्स्ट क्लास में भी कर सकते है सफर


तो इस वजह से निर्णय हुआ स्थगित 
शुरू में जब एसी लोकल के यात्रियों में वृद्धि नहीं हो रही थी तब लोग रेलवे को निशाना बना रहे थे, यात्रियों के नहीं बढ़ने से पश्चिम रेलवे भी चिंतित था। लेकिन गर्मी आते ही तस्वीर बदली और यात्रियों की संख्या में वृद्धि हुई। बताया जाता है कि अब रेलवे को इस बात का डर है कि अगर किराए में वृद्धि की जाती है तो कहीं फिर से यात्री एसी लोकल से मुंह न फेर लें।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें