Advertisement

सी लिंक पर पीयूसी के लिए खास मुहीम


सी लिंक पर पीयूसी के लिए खास मुहीम
SHARES

मुंबई में बढ़ती गाड़ियों के साथ साथ प्रदुषणा का स्तर भी बढता जा रहा है। जिसे रोकने के लिए आरटीओ के साथ साथ ट्रैफिक पुलिस ने भी कई अहम कदम उठाने शुरु कर दिये है। राष्ट्रीय हरित अदालत के आदेश के बाद ताडदेव प्रादेशिक परिवहन कार्यालय उन लोगों के खिलाफ विशएष मुहिम चलाने जा रहा है। इस मुहिम के तहत उन लोगों को सी लिंक पर एंट्री नहीं दी जाएगी, जिसके पास पीयुसी नहीं है।
वायू प्रदूषण को रोकने के लिए ताडदेव आरटीओ की ओर से 8 जून से लेकर 30 जून तक इस विशेष मुहिम को चलाया जाएगा। इस मुहिम के अंतर्गत बीएस-4 के प्रदुषण मानको को पूरा करनेवाले गाडियो के पीयूसी पेपर को चेक किया जाएगा, जिनके पास मानको को पूरे करनेवाले पपेर नहीं होगे उन्हे सी लिंक पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

मुंबई में प्रादेशिक परिवहन कार्यालय (ताडदेव) की ओर से इस बाबकत तीन स्पेशल टीम और पी.यू.सी.पथक का गठन किया गया है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें