Advertisement

बस स्टॉप पर बस न रोकने पर युवकों ने किया बस पर पथराव, पुलिस पर भी बरसाए पत्थर

इन युवकों ने न केवल BEST की बस पर पथराव किया बल्कि ड्राइवर और कंडक्टर को डंडे से भी पीटा। दरअसल ड्राइवर की गलती इतनी थी कि उसने बस को बस स्टॉप के पास न रोककर बस को कुछ आगे रोक दिया था।

बस स्टॉप पर बस न रोकने पर युवकों ने किया बस पर पथराव, पुलिस पर भी बरसाए पत्थर
SHARES

गोवंडी पुलिस ने 4 युवकों को गिरफ्तार किया है। इन युवकों ने न केवल BEST की बस पर पथराव किया बल्कि ड्राइवर और कंडक्टर को डंडे से भी पीटा।

दरअसल ड्राइवर की गलती इतनी थी कि उसने बस को बस स्टॉप के पास न रोककर बस को कुछ आगे रोक दिया था। इस मामले में शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन में युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

शिवाजी नगर बस डिपो के बस नंबर 498 बस चालक दीपक जाधव और कंडक्टर सुचित्राानंद चव्हाण ने बुधवार शाम को बस लेकर निकले थे। जब बस 90 फुट रोड पर पहुंची तो वहां बस स्टॉप के सामने कुछ वाहन खड़े थे। यह देख ड्राइवर जाधव ने बस को थोड़ा आगे रोक दिया। इतने में कुछ युवक दौड़ते हुए आये और बस में चढ़ गए। ये युवक बस में चढ़ते ही ड्राइवर के साथ इस बात को लेकर गाली गलौज करने लगे कि, बस को बस स्टॉप के सामने क्यों नहीं रोका? जिसके बाद ड्राइवर ने 100 नंबर डायल कर दिया। जब युवकों ने ड्राइवर को पुलिस से शिकायत करते हुए सुना तो उनका पारा और चढ़ गया और सभी ने ड्राइवर और कंडक्टर की डंडे से पिटाई कर दी। इतना ही नहीं, इन सभी ने पत्थर मार कर बस के कांच भी तोड़ दिया।

इतने भी पुलिस भी वहां पहुंच गयी। पुलिस को आता देख युवकों ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया। एक पत्थर एक पुलिसकर्मी के सीने पर आकर गिरा। सभी युवक मौके से फरार हो गए। 

पुलिस ने इन सभी के खिलाफ शासकीय कर्मचारी के साथ मारपीट करने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन में युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें