फोर्ट : पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए श्री अष्टविनायक मित्र मंडल ने इस बार इको फ्रैंडली बप्पा की स्थापना की । श्री अष्टविनायक मित्र मंडल ने विडीओं के जरिए लोगों को प्रयावरम के रखरखाव के बारे में जानकारी दी । पिछलें 5 सालों से मंडल बप्पा की इको फ्रेंडली मुर्ति की ही स्थापना कतरता आ रहा है ।