Advertisement

नये बस रुट की की मांग I


नये बस रुट की की मांग I
SHARES

मालाड इलाका मुंबई का एक व्यस्त इलाका माना जाता हैं I इस इलाके में कई कॉर्पोरेट ऑफिस हैं I जिसके कारण यहां पर दूर - दूर से लोग आते हैं I लेकिन मालाड लिंक रोड से लेकर मालाड स्टेशन तक एक भी बस सेवा ना होने के कारण लोगों को शेयरिंग रिक्शा का ही सहारा रहता हैं I स्थानिय कांग्रेस नेता विनोद घोलाप ने इस बाबद बीएमसी को एक पत्र लिखकर इस रुट से बस सेवा सर्विस शुरु करने की मांग की है I 

 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें