Advertisement

नेवल एम्पलॉईज का धरना आंदोलन


नेवल एम्पलॉईज का धरना आंदोलन
SHARES

मरीन लाइन्स - नेवल एम्प्लॉईज यूनियन के मार्गदर्शन में नेवल डॉक के सौकड़ों कर्मचारी धरना आंदोलन में शामिल हुए हैं। अपने हक की मांगों को लेकर इन्होंने हेल्थ मिनिस्ट्री कार्यालय के सामने धरना दिया। यह आंदोलन पेट्रन मुत्थु वीरप्पन, अध्यक्ष पीताम्बस पाणीगिरी व सचिव आर के सिंह के नेतृत्व में हो रहा है।
उनकी मांगे हैं कि केंद्र शासन जो सरकारी कर्मचारियों को घर मुहैया कराती है व सीजीएचएस सेंट्रल हेल्थ मिनिस्ट्री जो अपने कर्मचारियों को सुविधा देती है वे सुविधाएं इन्हें भी मिले। धरना आंदोलन के दौरान युनियन के शिष्ट मंडल ने सीजीएचएस सेंट्रल हेल्थ मिनिस्ट्री व इस्टेट व्यवस्थापक से मुलाकत कर लिखित में अपनी मांगे सौंपी हैं। इस्टेट व्यवस्थापक ने आश्वासन दिया है कि सभी मांगों को वरिष्ठ लोगों के सामने रखा जाएगा और उचित निर्णय लिया जाएगा। 
यूनियन ने इशारा किया है कि यदि जल्द से जल्द मांगे पूरी नहीं हुईं तो और तीव्र आंदोलन होगा। इस मौके पर पी.एस.पवार, सुनील पवार, अशोक ढसाल, लक्ष्मण घाणेलू समेत अनेक पदाधिकारी शामिल हुए।

 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें