Advertisement

शिवसेना फिर खफा खफा !


SHARES

दहिसर - दहिसर पूर्व शुक्ला कंपाउंड के मुरबाड़ी तालाब पर बीएमसी द्वारा बनाये गए स्विमिंग पूल का शिवसैनिको ने तीव्र विरोध किया है। इस कार्यक्रम में गठबंधन होते हुए भी शिवसेना का एक भी प्रतिनिधि नहीं मौजूद था। जबकि इस एरिया का विधायक शिवसेना का है और बैनर में मुंबई महापौर का फोटो भी है।महापौर ने एक लेटर मुख्यमंत्री को लिखकर बताया था कि इस स्विमिंग पूल का उद्घाटन हो चुका है। अगर महापौर की माने तो दूसरी बार इस स्विमिंग पूल का उद्घाटन हुआ है।
शनिवार की रात दहिसर के मुरबाड़ी तालाब पर बनाये गए स्विमिंग पूल का उद्घाटन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया। जिसका शिवसैनिको ने विरोध किया है। एक भी शिवसैनिक इस कार्यक्रम में नहीं आया। जबकि इस एरिया के विधायक शिवसेना के प्रकाश सुर्वे हैं। यहां का एक भी शिवसेना कार्यकर्ता भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हुआ। जबकि इस सम्बन्ध में मुंबई महापौर स्नेहल आम्बेकर ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस को पत्र लिखकर कहा कि इसका भूमिपूजन तत्कालीन महापौर सुनील प्रभु के हाथों हुआ था। साथ ही इसको मनपा ने बनवाया है। और वह मनपा निधि से बना है जिसके कारण इसके उद्घाटन के कार्यक्रम मनपा की तरफ से होना चाहिए। इसके बावजूद मुख्यमंत्री ने स्विमिंग पूल का उद्घाटन किया जिसका विरोध करते हुए एक भी शिवसैनिक नहीं आया।
इस सम्बन्ध में विधायक प्रवीण दरकार ने कहा कि 9 माह पहले ही यह स्विमिंग पूल बनकर तैयार हो गया था। नगर सेवक प्रकाश दरकार ने 8 बार मुंबई महापौर से मिलकर उद्घाटन का समय मागा लेकिन महापौर ने समय नहीं दिया था।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें