Advertisement

केरल सरकार का खुलासा करेगी फोरम अगेंस्ट टेरर


केरल सरकार का खुलासा करेगी फोरम अगेंस्ट टेरर
SHARES

सीएसटी - मुंबई के आजाद मैदान में फोरम अगेंस्ट टेरर केरल सरकार के विरोध में प्रदर्शन करेगा। यह प्रदर्शन एक मार्च को किया जाएगा। इस बात की जानकारी फोरम अगेंस्ट टेरर की तरफ से प्रख्यात लेखक और विचारक रतन सारदा ने दिया।

सारदा मराठी प्रेस क्लब में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि वामपंथी सरकार 1996 से ही केरल वासियों पर अत्याचार कर रही है। सारदा ने आगे कहा कि वामपंथी सरकार के समय ही खून,रेप,अपहरण जैसे गंभीर अपराधों में वृद्धि हुई है।

सारदा ने आगे कहा कि केरल में जब से नयी सरकार बनी है तब से अनेक राजनैतिक घटना घटी है। उन्होंने आगे कहा कि मौजूदा सरकार का संबंध आरएसएस से है जिससे कट्टरपंथी को बढ़ावा मिल रहा है। सारदा ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केरल के निवासी एक खौफ में जी रहे हैं, जिसके जिम्मेदार मुख्यमंत्री विजयन हैं।

रतन सारदा ने आगे कहा कि केरल की राजनीतिक घटनाओं की जिम्मेदार बीजेपी, कांग्रेस और आरएसएस नहीं है बल्कि मौजूदा सरकार है, इसकी विस्तार में जानकारी फोरम की तरफ से एक तारीख को आजाद मैदान में अपने प्रदर्शन के दौरान देंगे। इस फोरम को सेना से सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारी प्रवीण दीक्षित, टी.एस भाल जैसे माननीयों का समर्थन प्राप्त है।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें