प्रभादेवी - आपने नौकरी पाने के लिए कई तरह के एप देखें होगे। नौकरी डॉट कॉम, मॉन्स्टर डॉट कॉम जैसे कई कंपनियों के एप है। लेकिन अब एक ऐसा एप आ रहा है जिससे कला के क्षेत्रों में काम करनेवालों को काफी सहायता मिलेगी। कला कुटिर संस्था की संचालिका अवनी कर्णिक ने कला कुटीर नाम का एप लाँच किया है। मंगलवार को पु. ल. देशपांडे कला एकेडमी में इस एप को लाँच किया गया। इस एप का उद्घाटन मराठी अभिनेता किशोर प्रधान के हाथों किया गया। इस एप सें आवेदन देनेवालों की जानकारी गुप्त रखी जाएगी।