Advertisement

महापौर ने जाहिर किए चित्रकला स्पर्धा के नतीजे


महापौर ने जाहिर किए चित्रकला स्पर्धा के नतीजे
SHARES

मुंबई - मुंबई के महापौर ने अंतराष्ट्रीय व्यंगचित्रकार हिंदू हृदय सम्राट शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की जयंति के मौके पर ‘माझी मुंबई’ विषय पर चित्रकला स्पर्धा का नतीजा जाहिर किया है। तीन टीमों के बीच संपन्न हुई इस स्पर्धा में ग्लोरिया कॉन्व्हेंट गर्ल्स स्कूल की पूर्वा जगताप, केनिया एंड एंकर की अनुष्का अनिल मुलये और ग न पुरंदरे स्कूल की हिरण्मयी कोलंबे ने पहला स्थान प्राप्त किया।

बीएमसी के शिक्षण विभाग की तरफ से 8 जनवरी 2017 को बृहन्मुंबई क्षेत्र के सभी बीएमसी स्कूलों में साथ ही प्राइवेट अनुदानित और बिना अनुदानित स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए बाल चित्रकला स्पर्धा का आयोजन किया गया था। इस स्पर्धा में 58 हजार 146 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। इस स्पर्धा के नतीजे का मुंबई के महापौर  विश्वनाथ महाडेश्वर ने पत्रकार परिषद आयोजित कर ऐलान किया। इस अवसर पर उप महापौर हेमांगी वरलीकर, स्थायी समिति अध्यक्ष रमेश कोरगांवकर, शिक्षण समिति की अध्यक्षा शुभदा गुडेकर, बीएमसी उप आयुक्त (शिक्षण) मिलिंद सावंत, शिक्षाधिकारी महेश पालकर और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

पहली से दूसरी के विद्यार्थियों की पहली टीम में से पहला स्थान पूर्वा जगताप, दूसरा ओम यादव, तीसरा रुचिका परमारने ने हासिल किया। इसके अलावा दस विद्यार्थियों को भी चुना गया। वहीं दूसरी से पांचवी तक के विद्यार्थियों की दूसरी टीम में से अनुष्का मुलये ने पहला, पी रत्नेश ने दूसरा और उत्कर्ष जैसवाल ने तीसरा स्थान हीसिल किया। इसके अलावा दस और विद्यार्थियो को पुरस्कार के लिए चुना गया। वहीं सातवीं से आठवीं तक के तीसरी टीम में से पहला हिरण्मयी कोलंबे, दूसरा मीना शर्मा और तीसरा स्थान शेख मो. कैफ मोसर्रफ हुसैन ने हासिल किया। इसके अलावा 10 और विद्यार्थियों को प्राइज के लिए चुना गया।


Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें