Advertisement

2018 के सेकंड हाफ में ये 11बॉलीवुड फिल्में मचाएंगी धमाल

2018 के सेकंड हाफ में धमाल मचने वाला है, इस दौरान आमिर खान, अक्षय कुमार और शाहरुख खान की फिल्में रिलीज होने वाली हैं।

2018 के सेकंड हाफ में ये 11बॉलीवुड फिल्में मचाएंगी धमाल
SHARES

2018 की शुरुआत में जहां संजय लीला भंसाली की बड़े बजट की फिल्म'पद्मावत’,टाइगर श्रॉफ की 'बागी2’, जॉन अब्राहम की 'परमाणु’,सलमान खान की 'रेस3’ और राजकुमार हिरानी की 'संजू'जैसी फिल्मों ने धमाल मचाया। वहीं कॉन्टेट के दम पर भी कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया। इनमें अक्षय कुमार की 'पैडमैन’ रानी मुखर्जी की 'हिचकी’ और आलिया भट्ट की 'राजी’ जैसी प्रमुख फिल्में हैं। 

पर 2018 का सेकंड हाफ बॉलीवुड के लिए इससे भी शानदार शाबित होने वाला है। सेकंड हाफ में बड़े स्टार और बड़ी बजट की फिल्मों के साथ साथ अन्य कॉन्टेंट के दम पर भी फिल्में धमाल मचाने वाली हैं। हम आपको ऐसी ही 11फिल्मों के बारे में बता रहे हैं,जो 2018के सेकंड हाफ में कीर्तिमान गढ़ेंगी।


11 फिल्में जिनका बॉक्स ऑफिस पर बजेगा डंका


सूरमा’


यह फिल्म हॉकी प्लेयर संदीप सिंह की बायोपिक है। जिसमें दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू लीड रोल में हैं। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। फिल्म 13 जुलाई को रिलीज होगी। 


'धड़क'

श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। शशांक खेतान द्वारा डायरेक्टर इस फिल्म में जाह्नवी के अपोजिट शाहिद कपूर के सौतेले भाई ईशान खट्टर हैं। यह 2016में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर मराठी फिल्म का हिंदी रिमेक है। इसे करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं।


'गोल्ड'

will be releasing on 2018 second half

अक्षय कुमार की यह फिल्म हॉकी पर बेस्ड है। अक्षय कुमार कुछ सालों से समाजिक मुद्दों पर जुड़ी फिल्में बना रहे हैं और ये हिट भी रहती हैं। यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस पर 15अगस्त को रिलीज होगी।


'सत्यमेव जयते' 15 अगस्त

जॉन अब्राहम की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'परमाणु’ हिट रही है, इसलिए उनके हॉसले दोगुना हो गए हैं। अब वे करप्शन के मुद्दे पर 15को 'सत्यमेव जयते’ लेकर आ रहे हैं। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है।


'मणिकर्णिका'

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत लंबे वक्त से डायरेक्टर क्रिश की फिल्म'मणिकर्णिका’ में व्यस्त हैं। यह फिल्म झांसी की रानी लक्ष्मी बाई पर बेस्ड है। फिल्म पहले अगस्त में रिलीज होने वाली थी पर अब रिलीज डेट को आगे लिए जाने की खबरें आ रही हैं।

 

'सुई धागा'

वरुण धवन और अनुष्का शर्मा पहली बार किसी फिल्म में साथ में काम कर रहे हैं। वरुण धवन ने अब तक 10 फिल्मों में काम किया है और सभी फिल्में सफल रही हैं। साथ ही इस फिल्म का मुद्दा काफी हटकर भी है। इसलिए   शरत कटारिया द्वारा डायरेक्टेड इस फिल्म के हिट होने की पूरी संभावनाएं हैं। यह फिल्म 28 सितंबर को रिलीज होगी।


'मनमर्जियां'

इस फिल्म को अनुराग कश्यप डायरेक्ट कर रहे हैं, अनुराग अलग तरह की फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। इस फिल्म में लंबे वक्त के बाद अभिषेक बच्चन नजर आने वाले हैं, साथ ही फिल्म में विकी कौशल,अयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म  7 सितंबर को रिलीज होगी। 


'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान'


विजय कृष्णा आचार्य द्वारा डायरेक्डेड इस फिल्म में पहली बार आमिर खान और अमिताभ बच्चन एक साथ किसी फिल्म में नजर आने वाले हैं। वैसे भी बॉलीवुड में आमिर खान सफलता की गारंटी माने जाते हैं। यह फिल्म  7 नवंबर को रिलीज होगी।  


'जीरो'

'धड़क'आनंद एल राय द्वारा डायरेक्ट इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा अनुष्का शर्मा और कैटराना कैफ लीड रोल में हैं। इस फिल्म में शाहरुख ने अबतक का सबसे हटकर बौने व्यक्ति का किरदार निभाया है यह फिल्म  क्रिसमस पर 21 दिसंबर को रिलीज होगी।


 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर'

यह फिल्म भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जीवन पर बेस्ड हैं। मनमोहन सिंह का किरदार अनुपम खेर निभा रहे हैं। फिल्म के कुछ पोस्टर रिलीज किए गए है जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहे हैं। यह फिल्म 21दिसंबर को रिलीज होगी।


'सिंबा'

'पद्मावत'में खिलजी का किरदार निभा रणवीर सिंह सबके चहेते स्टार बन गए हैं। हरकोई उनके साथ फिल्म बनाना चाहता है। रोहित शेट्टी और करण जौहर मिलकर रणवीर के साथ'सिंबा’ बना रहे हैं। इस फिल्म में वे एक पुलिस वाले का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में उनके अपोजिट सारा अली खान हैं। यह फिल्म28 दिसंबर को रिलीज होगी।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें