Advertisement

मुंबई से अपने गांव पहुंचे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, परिवार सहित हुए क्वारंटाइन


मुंबई से अपने गांव पहुंचे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, परिवार सहित हुए क्वारंटाइन
SHARES

बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी (Nawazuddin Siddiqui) भी उन लोगों में शामिल हो गए हैं जो मुंबई से यूपी चले गए हैं। आप कुछ और सोचें इसके पहले बता दें कि नवाजुद्दीन के माता की तबियत खराब थी जिसके बाद नवाजुद्दीन  और उनका परिवार मुंबई से अपने गांव यूपी के मुज्जफरपुर चला गया।

मुंबई से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना में स्थित अपने घर पर पहुंचने केे बाद नवाज और उनका परिवार के साथ 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन ही गए हैं। इन सभी का मेडिकल स्क्रीनिंग किया गया जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। उन्हें अपने परिवार संग 25 मई तक क्वारंटाइन में रहने को कहा गया है।

रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र सरकार से ई-पास लेने के बाद नवाजुद्दीन 15 मई को मुंबई से अपने गांव पहुंचे।

बुढ़ाना पुलिस के SSO ने कहा कि, नवाजुद्दीन सहित सभी को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन में रहने के लिए कहा गया है।

बताया जाता है कि नवाज मुंबई से अपने गांव बुढ़ाना अपनी खुद की गाड़ी से गए। उनके साथ उनकी मां, भाभी और भाई भी मौजूद थे।

वर्कफ्रंट की बात करें तो नवाजुद्दीन जल्द ही अनुराग कश्यप के साथ अपकमिंग फ़िल्म 'घूमकेतू' में नजर आने वाले हैं। इस फ़िल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अलावा ईला अरुण, स्वानंद किरकिरे, रघुबीर यादव, रागिनी खन्ना भी अहम किरदारों में नजर आएंगे और यह फिल्म 22 मई को Zee5 पर स्ट्रीम होगी।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें