लंदन के मैडम तुषाद म्यूजियम में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के मोम के पुतले का अनावरण होने के बाद उनके पति व एक्टर रणवीर सिंह ने अपनी पत्नी की इस नई उपलब्धि पर सोशल मीडिया पर उनके प्रति प्यार जाहिर किया। रणवीर सिंह ने शुक्रवार को दीपिका के मोम के पुतले के साथ की अपनी कई तस्वीरें पोस्ट की लेकिन उन्होंने कैप्शन में जो लिखा वह सुर्खियों में छा गया।
DP 2.0! Original तो ... मेरे पास है! ;) #twomuchtohandle @deepikapadukone @madametussauds pic.twitter.com/N1xfA24fV8
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) March 15, 2019
रणवीर ने लिखा, डीपी 2.0! ओरिजनल तो मेरे पास है! इस पर दीपिका ने मजाकिया अंदाज में कहा, अब तुम जानते हो कि जब तुम्हें मेरी बहुत याद आएगी तो तुम्हें कहां जाना है।
बता दें कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने पिछले साल नवंबर महीने में इटली में शादी की थी। साल 2013 में 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' फिल्म की शूटिंग के बीच इन दोनों का प्यार परवान चढ़ा था। जिसके बाद इन्होंने साथ में ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘पद्मावत’ जैसी फिल्मों में काम किया है।