Advertisement

सलमान खान पर फोन छीनने का आरोप, पुलिस में दर्ज हुई शिकायत

बजरंगी भाईजान गुरुवार की सुबह जुहू से कांद‍िवली की ओर साइकिल से जा रहे थे। सलमान खान को खुली सड़क पर साइकिल चलाते देखना पेशे से पत्रकार और उसके सहयोगी कैमरामैन के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं था। इस मौके पर पत्रकार और कैमरामैन ने मोबाइल से सलमान खान का वीड‍ियो शूट करने की कोश‍िश की। तभी सलमान खान भड़क गए।

सलमान खान पर फोन छीनने का आरोप, पुलिस में दर्ज हुई शिकायत
SHARES

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के फैंस के लिए एक बुरी खबर है। सलमान के ख‍िलाफ गुरुवार को मुंबई के डीएन नगर पुल‍िस स्टेशन में लिखित श‍िकायत दर्ज हुई है। श‍िकायत में सलमान को एक शख्स ने कार से फोन छीनने का आरोपी बताया है। इस मामले में सलमान खान के बॉडीगार्ड ने भी पुलिस में क्रॉस एप्ल‍िकेशन द‍िया है, ज‍िसमें सलमान की परमिशन के ब‍िना एक्टर का पीछा करने और वीड‍ियो शूट करने का आरोप है।

बजरंगी भाईजान गुरुवार की सुबह जुहू से कांद‍िवली की ओर साइकिल से जा रहे थे। सलमान खान को खुली सड़क पर साइकिल चलाते देखना पेशे से पत्रकार और उसके सहयोगी कैमरामैन के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं था। इस मौके पर पत्रकार और कैमरामैन ने मोबाइल से सलमान खान का वीड‍ियो शूट करने की कोश‍िश की। तभी सलमान खान भड़क गए। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि सलमान ने मोबाइल छीन लिया जिसे बाद में बॉडीगार्ड्स ने वापस लौटा दिया।

इस पूरे मामले के मुंबई के डीएन नगर पुल‍िस स्टेशन में सलमान खान के खिलाफ लिखित श‍िकायत दर्ज कराई गई है। इसमें कहा गया है कि सलमान खान सेल‍िब्र‍िटी होने के नाते किसी की गाड़ी में हाथ डालकर मोबाइल नहीं छीन सकते हैं। श‍िकायत में सलमान पर उचित कार्रवाई की मांग की गई है। 

उधर, यह जानकारी भी सामने आ रही है कि इस मामले को लेकर सलमान खान के बॉडीगार्ड की तरफ से भी एक शिकायत की गई है। जिसमें सलमान खान का पीछा करने और बिना अनुमति शूट करने का आरोप लगाया गया है। 


संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें