करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म 'कलंक' बीते कुछ दिनों अपनी स्टारकास्ट के पोस्टर को लेकर सुर्खियों में थी। आज इस फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है।
The world of #Kalank coming to life! Presenting the #KalankTeaser! https://t.co/LislwpoSSd@duttsanjay #AdityaRoyKapur @Varun_dvn @aliaa08 @sonakshisinha @MadhuriDixit @abhivarman @ipritamofficial #SajidNadiadwala @apoorvamehta18 @foxstarhindi @DharmaMovies @NGEMovies
— Karan Johar (@karanjohar) March 12, 2019
करण जौहर ने टीजर शेयर करते हुए लिखा, ‘कलंक’ की दुनिया असल जिंदगी में आ रही है। आपके सामने ‘कलंक’ का टीजर प्रस्तुत कर रहा हूं।
फिल्म 'कलंक' में आजादी से पहले की एक कहानी को दर्शाया जाएगा। यह एक परिवार की कहानी है जिस की हकीकत के बारे में तब पता लगता है जब सांप्रदायिक दंगे भड़क जाते हैं। 'कलंक' में वरुण धवन, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित और आदित्य रॉय कपूर प्रमुख भूमिका में हैं। इस फिल्म को अभिषेक वर्मन ने डायरेक्ट किया है।
धर्मा प्रोडक्शन के बानर तले बनी 'कलंक' फिल्म को करण जौहर, साजिद नाडियडवाला, हीरू यश जौहर और अपूर्व मेहता ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज होगी।