Advertisement

अरेस्ट होने के लिए लग रही है लाइन, सच्चाई भी तो जान लो!


अरेस्ट होने के लिए लग रही है लाइन, सच्चाई भी तो जान लो!
SHARES

वैसे कहोगे बार बार कहते हो पर कह देते हैं, सोशल मीडिया आज का ऐसा माध्यम बन गया है कि बस चिंगारी लगाने की जरूरत होती है, और देखते ही देखते चिंगारी भबाका में तब्दील हो जाती है। चलो ज्यादा नहीं खीचते हैं काम की बात करते हैं।

सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत महिला की तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। और इस खूबसूरत महिला को हरलीन कौर बताया जा रहा है। साथ ही इनके पद के बारे में भी बताया गया है। ये महिला पंजाब के बठिंडा एसएचओ (SHO) हैं। ये महिला लोगों को इस कदर भाई हैं कि लोग जी जान से खुद को इनके हवाले करने में जुट गए हैं।

ये महोदय लिखते हैं, इस पुलिस को देख देश अरेस्ट होने के लिए लाइन में लग गया है।

अरविंद शाह का कहना है लोग क्राइम किए बिना ही सरेंडर कर देंगे।

इनको को तो क्रिमनल्स से भी जलस होने लगी है। इनका कहना है, मुझे भारती अपराधियों से जलन हो रही है।


ये है इनकी सच्चाई

अब हम बता देते हैं, यह खूबसूरत महिला जो पुलिस की वर्दी में है यह असल मैं पुलिस नहीं है। यह एक्ट्रेस कायनात अरोड़ी हैं, जो पंजाबी फिल्म ’जग्गा जेऊंदा’ में पुलिस वाली का किरदार निभा रही हैं। कायनात नें हिन्दी फिल्म ‘ग्रैंड मस्ती’ और अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘खट्टा मीठा’ में काम किया है।

चलिए शायद अब आपका कनफ्यूजन दूर हो गया हो और अरेस्ट होने की लाइन छोड़ दें।   

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें