Advertisement

‘मुक्काबाज’ एक्ट्रेस जोया हुसैन ने फिल्म, लव और इंटरकास्ट मैरिज पर रखी अपनी राय!

जोया ने बताया, मैंने शॉर्ट फिल्म ‘तीन और आधा’ में काम किया था। जिसे देखकर अनुराग ने मुझे ‘मुक्काजाब’ में कास्ट किया।

‘मुक्काबाज’ एक्ट्रेस जोया हुसैन ने फिल्म, लव और इंटरकास्ट मैरिज पर रखी अपनी राय!
SHARES

अनुराग कश्यप की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘मुक्काबाज’ 12 जनवरी को रिलीज होगी। इस फिल्म में एक्ट्रेस जोया हुसैन ने गूंगी लड़की का किरदार निभाया है। उन्होंने इससे पहले एक शॉर्ट मूवी में काम किया था। अनुराग को उनकी परफॉर्मेंस इतनी पसंद आयी की उन्होंने जोया को ‘मुक्काबाज’ के लिए कास्ट कर लिया। फिल्म की रिलीज से पहले हमने जोया से खास मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने फिल्म और पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बातचीत की।


आपको मुक्काबाज कैसे मिली?

मैंने शॉर्ट फिल्म ‘तीन और आधा’ में काम किया था। जिसे अनुराग ने प्रोड्यूस किया था। इस फिल्म का प्रीमियर केरला के फिल्म फेस्टिवल में हुआ था। उस फिल्म में मेरी परफॉर्मेंस देखकर उन्होंने मुझे ‘मुक्काजाब’ में लिया।  

फिल्म में आपका किरदार किस तरह का है?

फिल्म में मैं जिस लड़की का किरदार प्ले कर रही हूं, वह कुछ भी बोल नहीं सकती। पर उसके पास बोलने के लिए बहुत कुछ है। इसी बात से वह फ्रस्टेट होती है कि मैं अपनी बातें किसी के सामने कैसे रखूं। अगर मैं कहती भी हूं तो मुझे समझने वाला होना चाहिए। यह लड़की छोटे शहर बरेली से हैं। वह आत्म निर्भर और मेहनती है। उसे एक अच्छी नौकरी और अच्छी सैलरी की चाह है। इसमें उसकी फैमिली और बॉयफ्रैंड उसका सपोर्ट करते हैं।

आपकी नजर में अनुराग कश्यप किस तरह के डायरेक्टर हैं, उनके साथ काम करने का अनुभव?

वो पागल हैं और आपको भी पागल बनाते हैं। उनके साथ काम करने में बहुत ज्यादा मजा आता है। वो फनी भी हैं और आपसे अच्छा खासा काम निकलवाना भी जानते हैं। वे रियल लोकेशन पर ही शूट करना पसंद करते हैं, जोकि आपकी एक्टिंग में निखार लाने का काम करता है। अनुराग के साथ काम करने का अनुभव कुछ और ही होता है।

खासकर दक्षिण भारत में पैरेंट्स लव मैरिज और अंतर्जातीय विवाह के खिलाफ होते हैं, आप इसे कैंसे देखते हैं? 

हरेक पैरेंट्स चाहते हैं कि हमारे बेटा या बेटी की शादी किसी लायक पर्सन से हो। तो मेरे हिसाब से लव मैरिज हो या अरेंज मैरिज आपको सोच समझकर करनी चाहिए। क्योंकि यह जिंदगी भर का सवाल होता है। आपको एक दूसरे के साथ समय बिताना चाहिए। पर बहुत से पैरेंट्स हैं जो यह मौका अपने बच्चों को नहीं देते। उन्हें इस बात को समझना चाहिए और बच्चों को मौका देना चाहिए। और जहां तक बात है अंतर्जातीय विवाह की तो मैं पूरी तरह से इसका सपोर्ट करती हूं।

विनीत कुमार सिंह के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा? 

विनीत से पहले मैं मिली नहीं थी, क्योंकि वे पटियाला में बॉक्सिंग की ट्रेनिंग ले रहे थे। मैंने उनके वीडियोज देखे थे वे बहुत ही मोटिवेशनल थे। अनुराग ने मुझे उनके बारे में बहुत कुछ बताया था। मैंने उनकी फिल्मे भी देखी थीं जो मुझे बहुत पसंद भी आई थीं। और मैं बहुत एक्साइटेड थी कि मैं उनके साथ काम करूंगी। फिल्म की शूटिंग के दौरान मेरी अनुराग और विनीत की अच्छी फ्रैंडशिप हो गई थी। विनीत ने सेट में मेरी बहुत मदद की साथ ही उन्होंने मुझे फिटनेस के लिए बहुत सारे टिप्स देते थे।

मुक्काबाज से आपको कितनी उम्मीदें हैं, क्या इसके बाद से आपको अच्छी फिल्में मिलने लगेंगी?

निश्चित ही मुझे इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। साथ ही मुझे ‘मुक्काबाज’ की वजह से अच्छी फिल्में मिल भी चुकी हैं। पर अभी मैं उनके बारे में कोई बात नहीं करना चाहूंगी। और मैं मानती हूं कि आपके काम के हिसाब से ही आपको काम मिलता है। ‘मुक्काबाज’ भी मुझे वैसे ही मिली थी।


मुक्काबाज ट्रेलर-


संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें