
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं। ‘ड्रीम गर्ल’, ‘आर्टिकल 15’ और ‘बाला’ फिल्म के बाद उनके खाते में ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ फिल्म भी जुड़ गई है। इस फिल्म में आयुष्मान एक गे व्यक्ति का किरदार निभाएंगे। यह फिल्म 2017 में रिलीज हुई हिट फिल्म ‘शुभ मंगल सावधान’ का सीक्वल है। जिसे आर एस प्रसन्ना ने डायरेक्ट किया था।
Shubh Mangal saavdhan ki safalta ke baad, hum la rahe hain,
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) May 9, 2019
Shubh Mangal Zyada Saavdhan
Hum mehnat zyada kar lengey
Aap pyar thoda zyada de dijiyega@aanandlrai @cypplofficial @hiteshkewalya @ErosNow#Valentines2020 #ShubhMangalZyadaSaavdhan #SMZS pic.twitter.com/ubYBiCEirr
‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ को पॉपुलर फिल्ममेकर-डायेक्टर आनंद एल राय बनाने जा रहे हैं। फिल्म की घोषणा करते हुए आयुष्मान ने एक वीडियो शेयर किया है। साथ ही उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘शुभ मंगल सावधान’ की सफलता के बाद, हम ला रहे हैं, ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’। हम मेहनत थोड़ा ज्यादा कर लेंगे आप प्यार थोड़ा ज्यादा दे दीजिएगा।
खबरों की माने तो 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' फिल्म में आयुष्मान एक गे व्यक्ति का किरदार निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके बॉयफ्रेंड का किरदार दिव्येंदु शर्मा निभाएंगे। दिव्येंदु ने हाल ही में ‘मिर्जापुर’ वेब सीरीज में मुन्ना त्रिपाठी का निगेटिव किरदार निभाया था।
आयुष्मान ने साल 2012 में सुजीत सरकार की फिल्म ‘विकी डोनर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उन्होंने एक स्पर्म डोनर का किरदार निभाया था। बावजूद इसके दर्शकों ने उनके काम को खूब साराहा और फिल्म हिट साबित हुई। इसके बाद फिल्ममेकर ने उन्हें हाथो हाथ लिया। उनकी फिल्में ‘दम लगा के हईशा’, ‘बरेली की बर्फी’ और ‘शुभ मंगल सावधान’ ने धमाल मचाया।यह भी पढ़ें: आयुष्मान खुराना 'गंजे' व्यक्ति का किरदार निभाने के लिए तैयार, ‘बाला’ की शूटिंग हुई शुरु
बीते साल जहां सलमान खान ‘रेस 3’, शाहरुख खान की ‘जीरो’ और आमिर खान की ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ फ्लॉप रही वहीं आयुष्मान की फिल्म ‘अंधाधुन’ और ‘बधाई हो’ ने खूब धमाल मचाया।
इस साल के शुरुआत में ही आयुष्मान के खाते में एकता कपूर की ‘ड्रीम गर्ल’, अनुभव सिन्हा की ‘आर्टिकल 15’, दिनेश विजन की ‘बाला’ और अब आनंद एल राय की ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ जुड़ गई है। निश्चित ही आयुष्मान का यह साल काफी व्यस्त रहने वाला है।
