Advertisement

भारत रत्न देने पर भूपेन हजारिका के बेटे की सफाई, 'अभी निमंत्रण ही नहीं मिला तो सम्मान लौटाने का सवाल ही नहीं'


भारत रत्न देने पर भूपेन हजारिका के बेटे की सफाई, 'अभी निमंत्रण ही नहीं मिला तो सम्मान लौटाने का सवाल ही नहीं'
SHARES

कला के क्षेत्र में योगदान देने के लिए मशहूर गायक भूपेन हजारिका को मरणोपरांत देश का सर्वोच्च सम्मान यानी भारत रत्न देने का निर्णय भारत सरकार ने लिया था, खबर आई कि इस सम्मान को लेने के लिए भूपेन हजारिका के बेटे ने मना कर दिया है, लेकिन इस मामले में अब तेज ने सफाई दी है। उनका कहना है कि अभी तक उन्हें यह सम्मान लेने का निमंत्रण ही नहीं मिला है तो अस्वीकार करने जैसी कोई बात नहीं है। हालांकि उन्होंने यह सम्मान को दिए जाने की टाइमिंग पर जरुर सवाल उठाये हैं। यही नहीं भूपेन हजारिका के भाई ने भी तेज के बयान को गलत अर्थों में पेश करने की बात कही।

दरअसल यह मामला उस समय शुरू हुआ जब भारत सरकार ने सिनेमा, संगीत और कला के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए मशहूर डॉक्टर भूपेन हजारिका को मरणोपरांत भारत रत्‍न देने का ऐलान किय। लेकिन थोड़ी देर में मीडिया में यह खबर आई कि अमेरिका में रह रहे भूपेन के बेटे तेज ने यह सम्मान लेने से मना कर दिया है। जबकि भूपेन हजारिका के भाई समर हजारिका और भाभी मनीषा हजारिका ने कहा कि भारत रत्न का अपमान नहीं करना चाहिए। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ तेज ने भारत रत्न सम्मान लौटाने का निर्णय किया है।

मामला तूल पकड़ने के बाद तेज ने फेसबुक द्वारा अपनी सफाई दी है, उन्होने अपने ट्वीट में स्पष्ट कहा है कि मुझे अभी तक इसको लेकर कोई निमंत्रण नहीं मिला है। ऐसी स्थिति में अस्वीकार करने जैसी कोई बात नहीं है। इस मामले पर केंद्र कैसे आगे बढ़ता है और इस तरह की राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण है। आप भी पढ़ें उनका ट्वीट-


तो दूसरी ओर तेज हजारिका ने एक न्यूज चैनल को बताया कि मैंने भारत रत्न देने को चीप थ्रिल नहीं करार दिया है, बल्कि यह सम्मान जिस समय में दिया जा रहा है, उस पर सवाल खड़े किए हैं। ऐसे समय में जब पूर्वोत्तर के लोग नागरिकता (संशोधन) विधेयक के विरोध कर रहे हैं, उनके हीरो को भारत रत्न देना सवाल खड़े करता है।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें