Advertisement

म्यूज़िक कंपोजर नदीम-श्रवण के श्रवण कुमार की कोरोना से हुई मौत

सूत्रों का कहना था कि, वे हाल ही में हरिद्वार से कुंभ नहा कर लौटे थे। और उसके बाद से ही उनकी तबियत खराब चल रही थी।

म्यूज़िक कंपोजर नदीम-श्रवण के श्रवण कुमार की कोरोना से हुई मौत
SHARES

कोरोना वायरस (Coronavirus) ने एक और बॉलीवुड (bollywood) के मशहूर हस्ती की जान ले ली। 90 के दशक की बॉलीवुड की मशहूर कंपोजर जोड़ी नदीम-श्रवण (nadeem-shravan) के श्रवण कुमार राठौड़ (Shravan Kumar Rathod) का निधन हो गया है। 

बताया जाता है कि, कोरोना (Covid19) की चपेट में आने के बाद 3 दिन पहले ही उन्हें मुंबई (Mumbai) के रहेजा हॉस्पिटल (raheja hospital) में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही थी। लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वे 67 साल के थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रवण कुमार राठौड़ के बेटे ने बताया कि उनके लंग्स में पानी भर गया था। उनके हॉर्ट में प्रॉब्लम थी और लॉकडाउन (lockdown) के कारण काफी दिक्कत भी हो रही थी। उन्‍हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था।

यही नहीं, सूत्रों का कहना था कि, वे हाल ही में हरिद्वार (haridwar) से कुंभ (kumbh) नहा कर लौटे थे। और उसके बाद से ही उनकी तबियत खराब चल रही थी।

अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनके संगीतकार साथी नदीम सैफी (composer nadeem saifi) ने भी उनके ठीक होने की कामना की थी। सोशल मीडिया में उन्होंने उनके फैन्स से श्रवण के लिए प्रार्थना करने का अनुरोध करते हुए कहा था, "मैं हाथ जोड़कर अपने सभी दोस्तों और प्रशंसकों से अनुरोध कर रहा हूं कि वे अपने साथी श्रवण की शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करें, जो इस समय मुंबई के एक अस्पताल में गंभीर स्थिति में हैं।"

श्रवण कुमार के निधन से सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ गई। कई सितारों ने उनके न‍िधन पर सोशल मीडिया पर शोक व्‍यक्‍त किया है। 

नदीम-श्रवण की जोड़ी का 1990 के दशक में म्यूजिक वर्ल्ड में खूब दबदबा था। फिल्म 'आशिकी' (film Aashiqui) से दोनों ने बॉलीवुड में अपने पैर मजबूती से जमा लिए थे। 

इसके अलावा उन्होंने साजन, साथी, दीवाना, फूल और कांटे, राजा, धड़कन, दिलवाले, राज, राजा हिंदुस्तानी, दिल है कि मानता नहीं जैसी के  फिल्मों में सुपर डुपर हिट गाने दिए।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें