Advertisement

‘न्यूटन’ निर्माताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज, मुआवजे के साथ मांगनी होगी माफी!


‘न्यूटन’ निर्माताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज, मुआवजे के साथ मांगनी होगी माफी!
SHARES

देशभर में तारीफें बटोरने वाली बॉलीवुड फिल्म ‘न्यूटन’ के निर्माताओं की मुश्किल बढ़ गई हैं। उन पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की कथित रुप से गलत छवि पेश करने का आरोप लगाया गया है। साथ ही निर्माताओं के के खिलाफ एक अदालत में आपराधिक शिकायत और दिवानी मानहानि का मुदकमा दर्ज किया गया है।

राजकुमार राव स्टारर इस फिल्म की कहानी एक ऐसे सरकारी क्लर्क की है जिसे छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में चुनाव ड्यूटी पर भेजा गया। यह फिल्म पिछले साल ऑस्कर की श्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म की श्रेणी के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि थी।

अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अमित अरोड़ा के समक्ष मानहानि मुकदमा और शिकायत दर्ज कराकर मांग की गयी है कि अदालत इस फिल्म के निर्माता मनीष मुंद्रा और प्रोडक्शन कंपनी दृश्यम फिल्म्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिलादित्य बोरा को बिना शर्त माफी मांगने तथा शिकायतकर्ता और सीआरपीएफ को मुआवजा देने का निर्देश दे। इस मामले की सुनवाई एक मार्च को होगी।

सीआरपीएफ उप निरीक्षक तमल सान्याल ने मामला दर्ज कराया है। शिकायत में कहा गया है कि आरोपियों-- मुंद्रा और बोरा ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने में सीआरपीएफ को बाधक के रुप में पेश किया है।

‘न्यूटन’ 22 सितंबर 2017 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म भारत की तरफ से ऑस्कलर की एंट्री बनी और इस फिल्म् के दमदार विषय और कलाकारों के जबरदस्तन अभिनय से देश वासियों को उम्मीद थी कि यह फिल्मस ऑस्कमर पाने में कामयाब होगी। पर ऐसा नहीं हो सका। क्योंोकि यह फिल्म ऑस्कमर की रेस से बाहर हो गई थी।


Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें