Advertisement

प्रोड्यूसर सुनील बोहरा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

फिल्म प्रोड्यूसर सुनील बोहरा जिसने ‘गैंग्स ऑफ वासेयपुर’ जैसी फिल्मो को प्रोड्यूस किया है, उनके खिलाफ फिल्ममेकर राहुल मित्रा ने केस दर्ज किया है।

प्रोड्यूसर सुनील बोहरा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
SHARES

हाल ही में दिल्ली पुलिस ने अनुपम खेर स्टारर फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के डायरेक्टर विजय गुट्टे को 34 करोड़ के जीएसटी से जुड़े फर्जीवाड़े के आरोप में गिरफ्तार किया था। अब इसी इंडस्ट्री से जुड़ा एक और धोखाधड़ी का केस सामने आया है। फिल्म प्रोड्यूसर सुनील बोहरा जिसने ‘गैंग्स ऑफ वासेयपुर’ जैसी फिल्मो को प्रोड्यूस किया है, उनके खिलाफ फिल्ममेकर राहुल मित्रा ने केस दर्ज किया है। यह मामला मित्रा की हिट फिल्म ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर' से जुड़ा है।

सुनील बोहरा ने राहुल मित्रा और डायरेक्टर तिग्मांशु धुलीया के साथ एक समझौता किया था पर इसके बाद सुनील यूटीवी के पास गए और 3 करोड़ रुपए की एक डील साइन कर ली। यह एक रिफंडेबल डील थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार प्रदर्शन किया और इस वजह से सुनील ने काफी पैसे छापे और वे इस पैसे को अकेले ही हड़प गए। उन्होंने इस फिल्म के डिजिटल और म्यूजिक राइट्स भी बेच दिए थे।

इसके बाद राहुल मित्रा वेस्टर्न इंडिया फिल्म प्रोड्यूसर एसोसिएशन के पास गए और शिकायत दर्ज करवाई। वाईआईएफपीए ने फैसला उनके पक्ष में लिया। अब सुनील को 2 करोड़ का ब्याज चुकाना होगा। सुनील के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें