Advertisement

सुशांत सिंह सुसाइड केस: ईडी ने फ़िल्म 'राब्ता' के डायरेक्टर के घर पर मारा छापा

इसके पहले दिनेश विजन से प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने 15 सितंबर को लगभग आठ घंटे तक पूछताछ की थी।

सुशांत सिंह सुसाइड केस: ईडी ने फ़िल्म 'राब्ता' के डायरेक्टर के घर पर मारा छापा
SHARES

अभिनेता सुशांत सिंह सुसाइड (sushant singh rajput suicide case) मामले में अब मनी लांड्रिंग (money laundering) का भी एंगल जुड़ गया है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार ईडी (ED) के अधिकारियों ने बुधवार को फ़िल्म डायरेक्टर दिनेश विजन (dinesh vijan) के मुंबई स्थित आवास पर छापेमारी की कार्रवाई की। इसके पहले दिनेश विजन से प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने 15 सितंबर को लगभग आठ घंटे तक पूछताछ की थी।


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फ़िल्म 'राब्ता' (rabta) के डायरेक्टर दिनेश विजन और सुशांत ने साथ में काम किया था। साथ ही इस फ़िल्म में कीर्ति सेनन (kirti sanon) भी थी। बताया जाता है कि विजन और सुशांत के बीच दो फिल्मों को लेकर सहमति हुई थी। हालांकि राब्ता के फ्लॉप होने के बाद दूसरी फिल्म पर काम नहीं हो पाया। यहां ईडी यह भी देखेगी कि क्या दूसरी फिल्म के लिए सुशांत को कोई पेमेंट हुई थी?


इसके साथ ही ED के अधिकारी मुंबई स्थित विजन के घर पर छापा मारा और उनसे अनुबंध से जुड़े लेन-देन और दूसरे प्रोजेक्ट्स से संबंधित पैसों के लेन-देन को लेकर पूछताछ की। इस बीच सीबीआई वर्तमान में दिवंगत सुशांत की मौत के मामले की जांच कर रही है।


दिनेश विजन की प्रोडक्शन कंपनी का नाम मडोक फिल्म्स है। उन्होंने बदलापुर, हिंदी मीडियम, स्त्री, बाला और अंग्रेजी मीडियम सहित कई सफल फिल्मों को प्रोड्यूस किया है।


इस बीच सीबीआई की रिपोर्ट में सुशांत की मौत को सुसाइड करार दिया गया है, जबकि दूसरी तरफ सुशांत की बहन श्वेता सिंह ने प्रशंसकों से न्याय और सच्चाई की लड़ाई में साथ खड़े होने का आग्रह कर रही हैं। उन्होंने हाल ही में सुशांत के सभी प्रशंसकों को एक साथ लाने के लिए #MannKiBaat4SSR पहल को भी स्टार्ट किया है।

इस बीच सुशांत की 'केदारनाथ' (kedarnath) इस हफ्ते पर्दे पर फिर से रिलीज़ होने की खबर है क्योंकि फिल्म थिएटर सात महीने के लंबे अंतराल के बाद खुलने के लिए तैयार हैं।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें