Advertisement

आनंद कुमार के बाद एक और महान गणितज्ञ 'वशिष्ठ नारायण सिंह' पर बनेगी बायोपिक

आज पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ने अपनी अगली फिल्म की घोषणा कर दी है, जो नीरज पाठक द्वारा डायरेक्टेड महान भारतीय गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह के जीवन पर आधारित एक बायोपिक है।

आनंद कुमार के बाद एक और महान गणितज्ञ 'वशिष्ठ नारायण सिंह' पर बनेगी बायोपिक
SHARES

आज पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ने अपनी अगली फिल्म की घोषणा कर दी है, जो नीरज पाठक द्वारा डायरेक्टेड महान भारतीय गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह के जीवन पर आधारित एक बायोपिक है।

नीरज  पाठक ने इस बारे बात करते हुए कहा, वशिष्ठ नारायण सिंह जी के बारे में जब मैंने पढ़ा और सुना था में उनसे मिलने और उनके बारे में अधिक जानना चाहता था l जब में उनसे पहली बार मिला तब उन्होंने सबसे पहले मुझे पूछा 'बउआ कुछ खाएगा?' वह अपने सेंसेस में नहीं थे l जब में उनके घर गया, तब मैं उनके परिवार से मिला उनकी नेम प्लेट देखकर नहीं बल्कि उनके घर की दीवारों पर मैथमैटिक्स के फॉर्मूला लिखे हुए देखकर मुझे पता चला कि ये वशिष्ठ नारायण जी का घर हैl मुझे ऐसा दिल से लगा की वशिष्ठ नारायण जी की अद्भुत कहानी दुनिया के सामने कहनी चाहिए, और मुझे बेहद ख़ुशी है की एक्सेल एंटरटेनमेंट रितेश सिद्वनि, फरहान अख्तर और में हम सब यह कहानी दुनिया के सामने लाने के लिए एकजुट हुए हैं l


आगे उन्होंने कहा, मुझे बेहद दुःख है कि इनका हाल ही में देहांत हुआ, मैं चाहता था कि इनके रहते ही हम यह फिल्म बनाएं पर अब यह फिल्म उनके लिए एक श्रद्धांजलि के तौर पर हो सकती है, क्योंकि हालही में सोशल मीडिया पर उनके बारे में कई बातें की गयी थींl उनका जीवन बेहद उतार चढ़ाव भरा हुआ था और हर कोई इनकी जिंन्दगी की मोटी मोटी कहानी जानता है l हम इनकी जिंन्दगी की अनकही कहानी लोगों के सामने लाना चाहते हैं l  

इस विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिल्म के डायरेक्टर नीरज पाठक के साथ-साथ वशिष्ठ नारायण सिंह के परिवार से हरिश्चंद्र सिंह, मुकेश सिंह, शिव मंगल जी, राकेश सिंह और मिथिलेश सिंह शरीक हुए थे।

महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह अपने अजूबों के लिए जाने जाते हैं, जिन्होंने आइंस्टीन की 'थ्योरी ऑफ रिलेटिविटी' को चुनौती दी थी। वशिष्ठ नारायण को किताबें पढ़ने का बेहद शौक था और वह अपना अधिकतम समय पढ़ने में गुज़ारते थे। हाल ही में, लंबी बीमारी के कारण 74 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें