Advertisement

सुधीर मिश्रा ने कहा मत देखना मेरी फिल्म, बोल्डनेस और गाली गलौज से भरा है ‘दास देव’ का ट्रेलर!

सुधीर ने कहा, ‘दास देव’ के किरदार जरूर सरत चंद चट्टोपाध्याय के मशहूर नोवल ‘देवदास’ पर बेस्ड हैं। पर कहानी बेहद अलग है। इसकी कहानी, राजनीति, सत्ता और प्यार पर बेस्ड है।

सुधीर मिश्रा ने कहा मत देखना मेरी फिल्म, बोल्डनेस और गाली गलौज से भरा है ‘दास देव’ का ट्रेलर!
SHARES

सुधीर मिश्रा की बहुचर्चित फिल्म ‘दास देव’ का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। वैसे तो इस फिल्म की कहानी के किरदार सरत चंद चट्टोपाध्याय के मशहूर नोवल ‘देवदास’ पर बेस्ड हैं। पर फिल्म की कहानी बेहद अलग है।

ट्रेलर लॉन्च पर सुधीर ने कहा, ‘दास देव’ के किरदार जरूर सरत चंद चट्टोपाध्याय के मशहूर नोवल ‘देवदास’ पर बेस्ड हैं। पर कहानी बेहद अलग है। इसकी कहानी, राजनीति, सत्ता और प्यार पर बेस्ड है। मैं आपसे कहना चाहूंगा कि अगर आप इस फिल्म को ‘देवदास’ समझकर जा रहे हैं तो मत जाना क्योंकि आपको वैसा कुछ आपको देखने को मिलेगा ही नहीं और आप मुझपर नाराज होंगे।

इस फिल्म में उत्तर प्रदेश का बैकड्रॉप लिया गया है। ट्रेलर की शुरुआत में सत्ता की दोड़ दिखाई देती है, तो वहीं मोहब्बत की जद्दोजहद भी दिखाई गई है। फिल्म में अदिति राव हैदरी ने जहां बोल्डनेस का तड़का मारा है वहीं फिल्म के अन्य किरदार खूब गालियां बकते भी नजर आ रहे हैं। वहीं अगर आप ट्रेलर को ध्यान से देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि इस फिल्म का देव किरदार दास से देव बनता है। जबकि फिल्म ‘देवदास’  में देव खुद को तबाह कर लेता है।

इस फिल्म में रिचा चड्ढा पारो, अदिति राव हैदरी चांदनी (चंद्रमुखी) और राहुल भट्ट देव के किरदार में नजर आएंगे। इनके अलावा सौरभ शुक्ला, विपिन और ‘मुक्काबाज’ से अपनी खास पहचान बनाने वाले एक्टर विनीत सिंह भी प्रमुख भूमिका में हैं। साथ ही फेमस डायरेक्टर अनुराग कश्यप इस फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस में नजर आएंगे।

सुधीर मिश्रा द्वारा डायरेक्टेड फिल्म ‘दास देव’ पहले 16 फरवारी फिर 9 मार्च को रिलीज होने वाली थी पर अब यह फिल्म 23 मार्च को रिलीज होगी।


संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें