Advertisement

अपनी जिंदगी के असल दर्द को पर्दे पर उभारती थीं मीना कुमारी

इतनी बड़ी एक्ट्रेस होने के बाद भी अंतिम समय मीना कुमारी के लिए मुसीबतों भरा रहा, उनके पास अस्पताल का बिल चुकाने के लिए भी पैसे नहीं थे। पर यहां पर उनकी अदाकारी काम आई और उनके एक फैन ने पूरा बिल का भुगतान किया था।

अपनी जिंदगी के असल दर्द को पर्दे पर उभारती थीं मीना कुमारी
SHARES

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा में से एक मीना कुमारी की आज 85वीं जयंती है। उनका जन्म 1 अगस्त 1932 को मुंबई में हुआ था। हिंदी सिनेमा के पर्दे पर दिखी अब तक की सबसे दमदार एक्ट्रेस में मीना कुमारी का नाम भी शामिल है। अपने 30 साल के फिल्मी करियर में मीना कुमारी ने ‘पाकीजा’, ‘काजल’, ‘बैजू बावरा’ और ‘फूल और पत्थर’ जैसी हिट फिल्में दी। 

गूगल ने भी आज मीना कुमारी का खूबसूरत डूडल बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। आइए हम आपको मीना कुमारी से जुड़ी कुछ अनकही बाते बताते हैं।

मीना कुमारी से जुड़ी खा बातें


  • मीना कुमारी का असली नाम महजबीन बेगम था। लेकिन बॉलीवुड में सभी उन्हें मीना कुमारी के नाम से ही जानते थे।
  • दिलीप कुमार की पहिचान जहां ट्रेजडी किंग के नाम से होती थी, वहीं मीना कुमारी की पहिचान ट्रेजडी क्वीन से हुआ करती थी।
  • उस समय की मीना कुमारी एक ऐसी एक्ट्रेस थी, जिन्होंने पराए मर्दों के बीच बैठकर प्याले पर प्याले खाली किए।
  • मीना कुमारी ने जीवन का असली दर्द सहा था, इसलिए उनकी फिल्मों में दुख का दृश्य उनके अभिनय से जीवंत हो उठता था।
  • इतनी बड़ी एक्ट्रेस होने के बाद भी अंतिम समय उनके लिए मुसीबतों भरा रहा, उनके पास अस्पताल का बिल चुकाने के लिए भी पैसे नहीं थे। पर यहां पर उनकी अदाकारी काम आई और उनके एक फैन ने पूरा बिल का भुगतान किया था।
  • खबरें ऐसी भी थी कि मीना कुमारी धर्मेंद्र के प्यार में गिरफ्त थी, पर उनसे मिली बेवफाई के चलते उन्होंने शराब से गहरा नाता जोड़ लिया।
  • 39 साल की उम्र में 31 मार्च 1972 को लंबी बीमारी और अधिक शराब की वजह से उनका देहांत हो गया।
Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें