Advertisement

भारी मन के साथ कंगना लौटीं मनाली, POK वाले बयान को फिर दोहराया

कंगना ने जाते जाते एक बार फिर उद्धव ठाकरे और शिवसेना पर हमला बोला है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, भारी मन से मुंबई छोड़ रही हूं, जिस तरह से इन दिनों लगातार मुझे आतंकित किया गया था।

भारी मन के साथ कंगना लौटीं मनाली,  POK वाले बयान को फिर दोहराया
SHARES

 9 सितंबर से लगातार विवादों और सुर्खियों में रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आज अपने हॉमटाउन मनाली हिमांचल प्रदेश के लिए रवाना हो गई हैं। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट के जरिए दी है। 

कंगना ने जाते जाते एक बार फिर उद्धव ठाकरे और शिवसेना पर हमला बोला है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, भारी मन से मुंबई छोड़ रही हूं, जिस तरह से इन दिनों लगातार मुझे आतंकित किया गया था और मेरे काम की जगह के बाद मेरे घर को तोड़ने की कोशिश में लगातार हमले और गालियां दी गईं, मेरे चारों ओर सतर्क सुरक्षा थी, कहना चाहिए कि पीओके (POK) को लेकर कही गई मेरी बात सही थी।

यह भी पढ़ें: कंगना ने शिवसेना को दिलाई उसूलों की याद, शेयर किया बालासाहेब का वीडियो

आपको बता दें कंगना रनौत 9 सितंबर को मनाली से मुंबई शॉर्ट टर्म के लिए आई थीं। जिसके चलते उन्हें बीएमसी ने क्वारंटाइन भी नहीं रकिया था। अगर वे लंबे वक्त के लिए यहां रुकती तो उन्हें खुद को क्वारंटाइन करना होता। पर जब वे मनाली से मुंबई आईं उसी दिन बीएमसी ने उनका ऑफिस तोड़ दिया था।

कंगना और शिवसेना का विवाद उस वक्त बढ़ा था, जब कंगना ने मुंबई को पाक आश्रित कश्मीर से कंपेयर कर दिया था। इस विवादित बयान के बाद शिवसेना ने कंगना को हर तरफ से घेरने की कोशिश की और आखिर में बीएमसी ने कंगना का ऑफिस तोड़ दिया। इसी सिलसिले में कंगना रनौत रविवार को राज्य राज्यपाल से मिली थीं। उन्होंने राज्यपाल से न्याय की मांग की थी। 

यह भी पढ़ें: मॉडल पाउला ने डायरेक्टर साजिद खान पर लगाया यौन शोषण का आरोप, अरेस्ट करने की उठी मांग

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें