Advertisement

पुणे में कंगना के साथ 10 हजार स्टूडेंट्स बोले 'ले पंगा'

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'पंगा' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। मंगलवार को अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए कंगना पुणे पहुंची।

पुणे में कंगना के साथ 10 हजार स्टूडेंट्स बोले 'ले पंगा'
SHARES

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'पंगा' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। मंगलवार को अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए कंगना पुणे पहुंची। जहां पर कंगना को देखकर एमआईटी कॉलेज के स्टूडेंट ने मन की जो सुने , हैं वही चंगा, ले ले, ले ले पन्गा, के नारे से कॉलेज कैंपस गूंज उठा। 

फिल्म में शादी और बच्चे के बाद एक मां की जिंदगी में कुछ करने के दूसरे मौके पर बनी फिल्म 'पंगा' का जब टाइटल सांग 'ले पन्गा' रिलीस किया गया तब हर बच्चे के दिल से अपनी मां के लिए यही आवाज़ निकली 'ले पंगा'।

म्यूजिक लॉन्च के मौके पर कंगना रनौत, जस्सी गिल, डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी  के साथ साथ शंकर महादेवन, सिद्धार्थ महादेवन दिव्या कुमार और हर्षदीप कौर पहुंचे थे।

लाखों की भीड़ के बीच गाने का लाइव परफॉर्मन्स  हुआ, जहां कंगना अपने आप को स्टेज पर रोक नही पाईं और उनके पैर थिरकने लगे। फिल्म के लिए कंगना कहती हैं कि,  फिल्म की कहानी सुनते ही मेरे आंखों में आंसू आ गए थे। मेरे पास डेट्स नहीं थे लेकिन फिल्म की कहानी मुझे इतनी जबरदस्त लगी कि मैं अपने आप को इस फिल्म से दूर नहीं रख पाई।

वहीं डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी का कहना हैं कि, यह फिल्म हर उस मां की कहानी हैं जो अपने सपने को पूरा करने के लिए दोबारा सपनो से पंगा लेती हैं, तांकि उन्हें साकार कर सके।

फिल्म की कहानी की तरह ये गाना भी आपके रगों में जोश भरने का दम रखता है। गाने को सुनकर वाकई दिल से यही आवाज आएगी की अब अपने रिवाजों से ,अपने समाजों से अब हर बंधन से ले पंगा।

अश्विनी अय्यर तिवारी द्वारा डायरेक्टेड 'पंगा' फॉक्स स्टार स्टूडियो के बैनर तले बनी है। इस फिल्म में कंगना के अलावा पंजाबी सिंगर और एक्टर जस्सी गिल भी प्रमुख भूमिका में हैं। यह फिल्म 24 जनवरी को रिलीज होगी।


संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें