बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर इंद्र कुमार ने ‘धमाल’ फैंचायजी की तीसरी फिल्म ‘टोटल धमाल’ की शूटिंग शुरु कर दी है। इस फिल्म में अनिल कुमार संग माधुरी दीक्षित भी धमाल मचाने के लिए आगे आई हैं। फिल्म का मुहूर्त मुंबई में था, इस मौके पर आमिर खान भी नजर आए।
Worked with each one of them individually and now we all come together for #totaldhamaal...look forward to the fun times pic.twitter.com/dbR9RLBcJU
— Madhuri Dixit-Nene (@MadhuriDixit) January 9, 2018
माधुरी दीक्षित ने मुहूर्त की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, हमने एक दूसरे के साथ अलग अलग काम किया है और अब हम सब साथ में आ गए हैं। 'टोटल धमाल' एक तरह का फन टाइम होगा।
यह फिल्म 2011 में रिलीज हुई फिल्म ‘डबल धमाल’ का सीक्वेल है। यह एक कॉमेडी फिल्म थी और दर्शकों द्वारा काफी पसंद की गई थी। इसी को ध्यान में रखते हुए इंद्र कुमार ने इसका सीक्वेल बनाना चाहा। इस फिल्म को अजय देवगन, फॉक्स स्टार प्रोड्यूस कर रहे हैं।
फिल्म में अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित के अलावा रितेश देशमुख, बमन इरानी, अरशद वारसी और जावेद जाफरी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इससे पहले अनिल और माधुरी की जोड़ी ‘बेटा’, ‘राम लखन’ और ‘तेजाब’ जैसी बहुत सी फिल्मों में धमाल मचा चुकी है।
इंद्र कुमार द्वारा डायरेक्टेड फिल्म ‘टोटल धमाल’ 7 दिसंबर 2018 को रिलीज होगी।