Advertisement

‘पद्मावती’ के विरोध ने लिया हिंसक रूप, किले से लटकती मिली लाश!


‘पद्मावती’ के विरोध ने लिया हिंसक रूप, किले से लटकती मिली लाश!
SHARES

संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ का कड़ा विरोध जारी है। इसी बीच एक हिंसक घटना सामने आई है। जयपुर की नाहरगढ़ किला से शुक्रवार की सुबह एक लटकती हुई लाश मिली है। लाश के साथ एक मेसेज भी पत्थर पर लिखा मिला है।

लाश के बगल में पड़े पत्थर पर लिखा है, ‘हम सिर्फ पुतले नहीं लटकाते पद्मावती’। घटना के तुरंत बाद पुलिस वहां पर पहुंची। पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों एंगल से केस की जांच में जुट गई है।

मृतक का नाम चेतन शर्मा बताया जा रहा है। जोकि शास्त्री नगर का रहने वाला है। मृतक के पास से मुंबई का एक टिकट भी बरामद किया गया है। और उसका नाम एक पत्थर में चेतन तांत्रिक लिखा है।

आपको बता दें कि 'पद्मावती' फिल्म में चेतन तांत्रिक नाम का एक किरदार है, जो राजा रावल रतन सिंह से नाराज होकर अलाउद्दीन खिलजी के पास चला जाता है और फिर खिलजी को पद्मावती को पाने के लिए उकसाता है। 

पहले से ही रिलीज के लिए तरस रही ‘पद्मावती’ की इस घटना के बाद मुश्किलें और भी बढ़ सकती हैं। पहले यह फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, पर कड़े विरोध की वजह से इस फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाया गया है। उम्मीद है कि यह फिल्म 12 जनवरी को रिलीज होगी।

‘पद्मावती’ 1 दिसंबर को भारत में तो नहीं पर ब्रिटेन के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। संगठन विदेश में भी रिलीज होने के विरोध में हैं। वे पूरी तरह से इस फिल्म को बैन कर देना चाहते हैं। इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं, कि आज जो हिंसक घटना सामने आई है उसका ही यह एक रूप हो सकता है।  

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें