Advertisement

जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ के खिलाफ केस दर्ज

जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ एक ड्रामा-एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म में जॉन करप्शन के खिलाफ लड़ते नजर आएंगे। जॉन के अलावा फिल्म में मनोज वाजपेयी भी प्रमुख भूमिका में हैं।

जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ के खिलाफ केस दर्ज
SHARES

जॉन अब्राहम की अपकमिंग फिल्म 'सत्यमेव जयते' के मेकर्स और फिल्म की पूरी टीम के  खिलाफ हैदराबाद में केस दर्ज हुआ है। शिया समुदाय के लोगों ने धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया है।

शिकायत के मुताबिक फिल्म के मातम वाले सीन से मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को चोट पहुंची है। शिया समुदाय के प्रमुख, निसार हैदर ने बताया कि इस संबंध में साउथ जोन के डीसीपी के सामने शिकायत दर्ज कराई गई है।

निसार हैदर का कहना है, हमने फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ को बनाने वाले सभी लोगों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने की शिकायत दर्ज करवाई है। फिल्ममेकर्स को तुरंत फिल्म में से मातम वाले सीन को हटा देना चाहिए और उसके बाद ही इसे रिलीज किया जाए। यह सीन साफ तौर पर शिया मुसलमानों की भावनाओं को आहत करता है।

साथ ही डीसीपी ने मीडिया से बात करते हुए कहा है, पुलिस मामले में तुरंत कार्रवाई करेगी। शिया समुदाय के लोग जब मेरे पास आए तब मैंने उनकी शिकायत सुनने के बाद एफआईआर और उचित कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए थे। शिकायत के आधार पर फिल्ममेकर्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 295, 295-ए और 153-ए के तहत केस दर्ज हुआ है।

आपको बता दें जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ एक ड्रामा-एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म में जॉन करप्शन के खिलाफ लड़ते नजर आएंगे। जॉन के अलावा फिल्म में मनोज बाजपेयी भी प्रमुख भूमिका में हैं। यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी।


'सत्यमेव जयते' ट्रेलर

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें