अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने 2005 में रिलीज हुई फिल्म 'बंटी और बबली' में धमाल मचाया था। दर्शकों ने इस फिल्म को काफी प्यार दिया और लोग इसके सीक्वेल की प्रतीक्षा भी कर रहे थे। अब इंतजार की घड़ियां समाप्त हो चुकी हैं, यश राज ने 'बंटी और बबली 2' का अनाउंसमेंट कर दिया है।
Meet the new Bunty aur Babli! @SiddhantChturvD | #Sharvari | #BuntyAurBabli2 | #VarunSharma pic.twitter.com/XmrEFd8wIJ
— Yash Raj Films (@yrf) December 17, 2019
'बंटी और बबली 2' में सिद्धांत चतुर्वेदी लीड रोल में नजर आएंगे। सिद्धांत ने 'गली बॉय' फिल्म में एम सी शेर की भूमिका निभाकर खूब सुर्खियां बटोरी थी। साथ ही उनके अपोजिट शरवरी नजर आएंगी। शरवरी इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। साथ ही इस फिल्म को वरुण शर्मा डायरेक्ट करेंगे। वरुण इससे पहले 'सुल्तान' और 'टाईगर जिंदा है' जैसी फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डाइरेक्टर काम कर चुके हैं।
डायरेक्टर वरुण शर्मा का कहना है, 'बंटी और बबली 2' पूरी तरह से आज के समय की कहानी है। सिद्धांत ने 'गली बॉय' में अपनी शानदार अदाकारी से सबसे ध्यान आकर्षिक किया था। हम बंटी के रोल में उन्हें कास्ट करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। वह बंटी के रोल में बिल्कुल फिट बैठते हैं। वहीं, शरवरी भी बहुत पॉवरफुल एक्ट्रेस हैं। कोई शक नहीं कि इस फिल्म के लिए वो परफेक्ट कास्टिंग हैं। दोनों की कैमिस्ट्री दर्शकों को जरूर पसंद आएगी।