Advertisement

सिंगर आदेश श्रीवास्तव के बेटे के खिलाफ दर्ज हुआ केस

इस पूरे मामले को लेकर जुहू पुलिस ने अवितेश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मीडिया से बातचीत में सीनियर पीएसआई पीएस वहवल ने कहा, अभी हम इस मामले की जांच कर रहे हैं और अभी कुछ भी रिवील करने की स्थिति में नहीं हैं।

सिंगर आदेश श्रीवास्तव के बेटे के खिलाफ दर्ज हुआ केस
SHARES

सिंगर आदेश श्रीवास्तव के बेटे अवितेश श्रीवास्तव के खिलाफ जुहू पुलिस ने केस दर्ज किया है। उन पर आरोप है कि एक किराएदार को जबरन रातभर स्टूडियो में बंद रखा था।

अवितेश ने अपने पिता का म्यूजिक स्टूडियो एक शख्स को किराए पर दिया था। लेकिन कुछ समय जब वो शख्स उन्हें किराया न चुकाया तो तो अवितेश ने उसे स्टूडियो में ही लॉक कर दिया। इसके बाद इस बात को लेकर उस व्यक्ति ने अवितेश के खिलाफ जुहू पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

सौदा के अनुसार, स्टूडियो को किराए पर देते समय 4 लाख डिपॉजिट और 1 लाख रूपए प्रति माह किराया देना था। यह सौदा साल 2016 में किया गया। बताया जा रहा है कि आर्थिक तंगी के चलते आनंद ने इस स्टूडियो का किराया नहीं चुकाया था। इस बात के चलते अवितेश और आनंद के बीच बहस हो गई।

अवितेश ने आनंद को स्टूडियो में बुलाया और किराया मांगा लेकिन पैसे न देने पर अवितेश बेहद नाराज हो गया और इस बात को लेकर आनंद से झगड़ने भी लगा। इसके बाद उन्होंने आनंद को स्टूडियो में ही रात भर बंद रखा। इसके बाद आनंद ने किसी तरह अपने दोस्त को फोन किया जो वहां पुलिस लेकर पहुंचा। इसके बाद आनंद को स्टूडियो से बाहर निकाला गया।

इस पूरे मामले को लेकर जुहू पुलिस ने अवितेश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मीडिया से बातचीत में सीनियर पीएसआई पीएस वहवल ने कहा, अभी हम इस मामले की जांच कर रहे हैं और अभी कुछ भी रिवील करने की स्थिति में नहीं हैं।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें