श्रीदेवी अपनी बेटियों को बेहद प्यार करती थीं और यह बात इसी से उजागर होती है कि वे जहां भी जाती थीं, उनकी दोनों बेटियां खुशी और जाह्नवी कपूर उनके साथ नजर आती थीं। जिस दिन ‘धड़क’ फिल्म का पहला शूट था उस दिन श्रीदेवी अपनी बेटी जाह्नवी के साथ सेट पर पहुंची थी। आज उसी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। सामने पापा बोनी कपूर बहन खुशी, अनिल कपूर, संजय कपूर और हर्षवर्धन कपूर बैठे हुए थे। पर मां श्रीदेवी को अपने पास ना देख जाह्नवी काफी भावुक नजर आईं। यहां तक कि उनकी आंखों से आंसू भी झलक उठे।
ट्रेलर लॉन्च के मौके पर 2-3 बार जाह्नवी भावुक हुईं, उनसे जब पूछा गया कि किस तरह से वे अपनी मां श्रीदेवी को अपनी फिल्म डेडिकेट करना चाहेंगी तो वे कुछ देर के लिए रुक गईं और इमोशनल होकर बोलीं, बहुत मिस करती हूं। यह सुनकर हरकोई मायूस सा हो उठा पर वहीं खड़े करण जौहर ने मामले को संभालने की कोशिश की।
ट्रेलर लॉन्च के आखिर में जिस वक्त सब जाह्नवी को उनके फिल्मी करियर और फिल्म के लिए शुभकामनाएं दे रहे थे। जाह्नवी को उनकी बहन खुशी ने भी गले लगकर शुभकामनाएं दीं पर वे अपने आंसू रोक ना सकीं। गले लगाते ही उनकी आंखों से आंसू बरस पड़े। जाह्नवी कपूर ने उन्हें कसकर गले लगाया। इन बहनों को देख सभी की आंखे नम हो उठी।
‘धड़क’ मराठी फिल्म ‘सैराट’ का एडॉप्शन है। ‘सैराट’ को नागराज मंजुले ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म ने मराठी सिनेमा जगत में बड़ा नाम कमाते हुए 100 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया था। फिल्म की बढ़ती लोकप्रियता को देख डायरेक्टर ने इसे पूरे देश के दर्शकों के लिए बनाने का निर्णय लिया था।
शशांक खेतान द्वारा डायरेक्टेड फिल्म ‘धड़क’ में श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर और शाहिद कपूर के सौतेले भाई इशान खट्टर प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 20 जुलाई को रिलीज होगी।
'धड़क' का ट्रेलर