Advertisement

काजोल खुद को मानती हैं लकी, वजह है मोबाइल!

काजोल ने 1992 में फिल्म 'बेखुदी' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। उस समय तकनीकि इतनी एडवांस नहीं थी, ना ही सेलफोन हुआ करते थे।

काजोल खुद को मानती हैं लकी, वजह है मोबाइल!
SHARES

'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'कुछ कुछ होता है' और 'बाजीगर' जैसी फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी का जादू बिखेर चुकी काजोल जल्द ही अपने पति अजय देवगन के साथ फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। 10 जनवरी को रिलीज होने वाली इस फिल्म में काजोल तानाजी की पत्नी सावित्रीबाई मालुसरे का किरदार निभाती नजर आएंगी।

काजोल ने 1992 में फिल्म 'बेखुदी' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। उस समय तकनीकि इतनी एडवांस नहीं थी, ना ही सेलफोन हुआ करते थे। लोगों को एक फोटो खिचाने के लिए काफी इंतजार करने के साथ साथ परमिशन लेनी होती थी। पर आज हर किसी के हाथ में फोन और फोन कैमरा है। इसी बात को लेकर काजोल ने कुछ दिलचस्प बातें शेयर की है।  

काजोल ने कहा, मैं यही कहूंगी कि मैं बहुत किस्मतवाली हूं कि मैं ऐसे जमाने से आई हूं जहां, पर फोन नहीं थे। मेरा बचपन बिना फोन के बीता है। इस वजह से मेरा बचपन काफी अच्छे से बीता है। जब मैंने फिल्मे शुरु की थी उस वक्त कैमरा नही थे, हम सब कैजुअल रहते थे। बड़ी मुश्किल से किसी एक के पास एक छोटा कैमरा हुआ करता था। और समय अगर किसी को फोटो खीचनी होती थी, तो पहले परमिशन लेते थे। आज के समय में तो कोई परमिशन भी नहीं मांगता और दूर दूर से कैमरा को जूम करके फोटोज खीच लेते हैं। आज का जमाना एक दम अलग है। 

'तानाजी' में अपने किरदार को लेकर काजोल ने कहा, मैं बहुत लकी थी कि मेरे पास बहुत कुछ हथियार थे यह किरदार निभाने के लिए। सबसे पहले तो ओम राउत की रिसर्च, और हमारी पूरी टीम की रिसर्च। हम पिछले 5 सालों से इस स्क्रिप्ट पर काम करते आ रहे हैं। इसके लिए हमने बहुत सारा काम किया है। सेट कैसे लगेंगे, सेट कैसा होना चाहिए, जिन्होंने फिल्म का कॉस्ट्यूम संभाला नचिकेत, उनके साथ भी बहुत वक्त गुजारा। 

यह भी पढ़ें: 'तानाजी' कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर अजय देवगन ने कही ये हैरान कर देने वाली बात

ओम राउत द्वारा डायरेक्टेड 'तानाजी: अनसंग वॉरियर' में अजय और काजोल के अलावा सैफ अली खान प्रमुख भूमिका में हैं। यह फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के सेनापति और वीर योद्धा तानाजी मालुसरे के जीवन पर बेस्ड है। फिल्म 10 जनवरी को रिलीज होगी।  


संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें